आसमान में हवा में लटकर प्रेमिका को शादी के लिए किया प्रपोज, Video देख हर कोई रह गया Shocked

Published : Mar 02, 2021, 12:13 PM IST
आसमान में हवा में लटकर प्रेमिका को शादी के लिए किया प्रपोज, Video देख हर कोई रह गया Shocked

सार

 अपनी प्रेमी या प्रेमिका के लिए कुछ भी कर गुजरने की कई स्टोरी आप रोज सुनते होंगे। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखा रहे हैं जहां शादी का शानदार प्रपोजल आज से पहले नहीं देखा होगा। 

वीडियो डेस्क। प्यार का ढाई अक्षर... जिसकी कसम को पूरा करने के लिए इंसान किसी भी हद तक चला जाता है। आपने प्रेम की कई कहानियां सुनी होंगी। अपनी प्रेमी या प्रेमिका के लिए कुछ भी कर गुजरने की कई स्टोरी आप रोज सुनते होंगे। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखा रहे हैं जहां शादी का शानदार प्रपोजल आज से पहले नहीं देखा होगा। आसमान की ऊंचाइयों में हवा में लटक जमीन से हजारों फीट ऊपर प्रेमिका से प्यार के इजहार ये वीडियो आपको  हैरान कर देगा। 

ये वीडियो देखिए

ये वीडियो Ray और Katie का है। जहां Ray अपनी प्रेमिका को हवा में ले गए और अंगूठी पहनाकर शादी की रस्म को पूरा किया है। प्रेमिका के लिए इससे शानदार सरप्राइज और क्या हो सकता है। जैसे ही Ray ने अंगूठी निकाली उनकी प्रेमिका हैरान रह गई। आपको बता दें कि इस वीडियो को wingmanskydive नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। ray पेशे से पायलट हैं। वहीं लोगों ने इस प्रपोजल की जमकर तारीफ की है। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

Viral Video: बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली,कार्रवाई कब?