इन दिनों देश में प्याज की बढ़ी कीमतों ने लोगों को परेशान कर रखा है। आम आदमी की पहुंच से प्याज धीरे-धीरे निकलता जा रहा है। इसी बीच पुणे में एक कपड़े की दुकान ने ऐसा ऑफर निकाला, जिसके बाद उसके दुकान में कस्टमर्स की भीड़ लग गई।
पुणे: दुकानदारों को अपने कस्टमर्स को लुभाने के सारे तकनीक मालूम होते हैं। कभी एक के साथ एक फ्री ऑफर निकालकर तो कभी धमाकेदार डिस्काउंट देकर लोगों को आकर्षित किया जाता है। लेकिन पुणे के उदगीर के मराठवाड़ा में एक दुकानदार ने ऐसा अनोखा ऑफर निकाला कि उसके दुकान में भीड़ ही लग गई। यहां हर एक हजार रुपए की शॉपिंग पर 1 किलो प्याज देने की घोषणा की गई।
दुकानदार ने लगाया दिमाग
जब पूरा देश प्याज की बढ़ती कीमत से परेशान है, ऐसे में वेडिंग सीजन को देखते हुए दुकान के मालिक प्रेम राजपाल ने एक क्विंटल यानी 100 किलो प्याज खरीद लिया। अब यहां आने वाले हर कस्टमर को एक हजार की शॉपिंग पर एक किलो प्याज मुफ्त दिया जा रहा है। साथ ही अगर कोई 10 हजार की शॉपिंग करता है, तो उसे 15 किलो प्याज मुफ्त दिया जाएगा।
बढ़ गई सेल
जबसे प्रेम राजपाल ने ये ऑफर लाया है, तब से दुकान की सेल में जबरदस्त बढ़त हो गई है। वेडिंग सीजन के कारण और प्याज मुफ्त मिलने के लालच में लोग यहां से शॉपिंग कर रहे हैं। ये ऑफर 17 नवंबर से लांच हुआ है। तबसे दुकान को काफी प्रॉफिट हो रहा है। इस दुकान के ऑफर के बाद कई दुकानदार सेम ऑफर लांच कर रहे हैं।
रेडियो मिर्ची का भी ऑफर
प्याज की कीमतों को देखते हुए मशहूर रेडियो चैनल मिर्ची ने भी अपने विनर्स को वाउचर की जगह 5 केजी प्याज देना शुरू किया है। भारत में अलग-अलग राज्यों में प्याज की कीमत लोगों को रुला रही है। साथ ही कई जगहों से प्याज चोरी की खबरें भी सामने आ रही है।