पुणे ट्रैफिक पुलिस का एक ट्वीट इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें पुलिस ने एक स्कूटी की तस्वीर शेयर की है। साथ ही जो कैप्शन शेयर किया है, वो काफी वायरल हो रहा है।
पुणे: पिछले साल से भारत में ट्रैफिक को लेकर कई नए नियम लागू किये गए। इसके बाद फाइन का अमाउंट भी बढ़ा दिया गया। इसी बीच सोशल मीडिया पर ट्रैफिक नियमों को लेकर कई मामले सामने आए, जिन्होंने सभी को हैरान कर दिया। हाल ही में पुणे ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्वीट किया, जो वायरल हो रहा है।
नंबर प्लेट को लेकर किया ट्वीट
पुणे ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर जा रही एक स्कूटी की तस्वीर शेयर की। इसके नंबर प्लेट पर राजा का मुकुट बना था। पुलिस ने इसकी तस्वीर क्लिक की और उसे अपने ऑफिशियल पेज पर शेयर कर दिया। दरअसल, नंबर प्लेट पर किसी तरह की तस्वीर या किसी अन्य स्टाइल में नंबर लिखना गैरकानूनी है। इस स्कूटी वाले ने अपने नंबर प्लेट पर राजा का मुकुट बनाया था। पुलिस ने इसकी तस्वीर क्लिक की और उसे ट्वीट करते हुए लिखा कि जल्द ही महाराज को चालान मिल जाएगा।
सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे
इस ट्वीट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसपर कमेंट किया। कुछ यूजर्स ने लिखा कि ऐसे कई महाराज सड़कों पर मौजूद हैं। इसके जवाब में पुणे पुलिस ने लिखा कि सभी को चालान मिल जाएगा। बता दें कि अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लोगों के घरों में चालान पहुंच रहा है, जिसे चुकाने के लिए कोर्ट का रूख करना पड़ता है।