लॉकडाउन में हुआ बेरोजगार, भूख से तड़पते परिवार को देख बना चोर, 1 बोरी चावल के बदले हैवान बनी भीड़

दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना महामारी से तबाह हैं। इस महामारी से बचाव के लिए हर जगह लॉकडाउन लगा दिया गया है, जिसमें लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते। इससे गरीबों के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2020 11:18 AM IST / Updated: Apr 26 2020, 04:55 PM IST

हटके डेस्क। दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना महामारी से तबाह हैं। इस महामारी से बचाव के लिए हर जगह लॉकडाउन लगा दिया गया है, जिसमें लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते। इससे गरीबों के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है। इंडोनेशिया में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की वजह से लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस दौरान यहां के मेडान नाम की जगह में एक अजीब घटना सामने आई। एक शख्स को गांव के लोगों ने इतना पीटा कि उसके पूरे शरीर से खून बहने लगा। उस शख्स का अपराध बस इतनी ही था कि उसने एक स्टाल से 5 किलो चावल की एक बोरी चुरा ली थी।

जांच से यह आया सामने
जब इस घटना की जांच की गई तो पता चला कि लॉकडाउन लगने के बाद उस शख्स की जॉब चली गई। उसके पास न तो कोई बचत थी और ना ही आमदनी का कोई दूसरा जरिया था। जब वह भूख से बेहाल हो गया तो उसने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया, लेकिन पकड़ा गया और लोगों ने पिटाई करके उसका बुरा हाल कर दिया। यह घटना शनिवार की है। तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

Latest Videos

एक ऑर्गनाइजेशन ने की तहकीकात
पुलिस ने एक ऑर्गनाइजेशन को इस घटना की तहकीकात करने के लिए कहा। जांच में यह पता चला कि 40 साल का वह व्यक्ति अकेला एक हट में रहता था, जिसकी छत टीन की थी। उसकी हालत वाकई काफी खराब थी। उसकी वाइफ और 3 बच्चे कोरोना वायरस फैलने के पहले ही अपने सास-ससुर के पास चले गए थे। वह उन्हें पैसे भेजता था। लेकिन जब उसकी जॉब चली गई तो वह लाचार हो गया। कुछ लोगों ने थोड़े समय तक उसकी मदद की, लेकिन उसे अपनी फैमिली की बड़ी चिंता थी।

पुलिस ने की उसकी मदद
यह सच्चाई सामने आने पर पुलिस ने तत्काल उसकी मदद की। उसे चावल, अंडे, जरूरत की दूसरी चीजें और पैसे भी दिए, ताकि उसे भूखा नहीं रहना पड़े और पेट भरने के लिए चोरी करने की नौबत नहीं आए। बहरहाल, जब तक लॉकडाउन नहीं टूटता और उसे काम नहीं मिलता, उसे दूसरों की मदद पर ही रहना होगा। इंडोनेशिया में अभी तक कोरोना वायरस के 8,607 मामले सामने आए हैं और इससे 720 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।  

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर सीरिया में कुछ जगह क्यों मनाया जा रहा जश्न?
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील