अब रोबोट करेंगे पोल डांस

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस जमाने में रोबोट बहुत तेजी से हर तरह का काम करने लगे हैं। अब ये पोल डांस भी करेंगे।

पेरिस। क्या आपने कभी सोचा है कि रोबोट भी पोल डांस कर सकते हैं? जी हां, अब फ्रांस के एक नाइट क्लब में रोबोट भी पोल डांस करेंगे। फ्रांस के नेंटेस शहर में एक नाइट क्लब की पांचवीं वर्षगांठ पर रोबोट पोल डांस कर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

पहली बार होगा ऐसा
ऐसे तो होटलों और रेस्तरां मे रोबोट वेटर और वेट्रेस ने काम करना शुरू कर दिया है। कई जगह रोबोट रिसेप्शनिस्ट का काम भी कर रहे हैं और वे कस्टमर्स से बातचीत भी करते हैं। लेकिन यह पहली बार होगा कि रोबोट पोल डांस करेंगे। 

Latest Videos

दो रोबोट डांसर करेंगे परफॉर्म
फ्रांसीसी शहर नेंटेस के एससी नाइट क्लब के 4 वर्ष पूरे होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसी प्रोग्राम में दो रोबोट डांसर हाई हील के जूते पहने और खास साज-सज्जा में पोल डांस करेंगे।उनके सिर पर एक सीसीटीवी कैमरा भी लगा होगा। यह प्रोग्राम अगले हफ्ते होगा।

क्या कहा क्लब के मालिक ने
क्लब के मालिक लॉरेंट राउ ने कहा कि वर्षगांठ पर रोबोट डांसर्स के परफॉर्मेंस का उनका आइडिया बहुत पहले का है। उन्हें खुशी है कि टेक्नीक की मदद से अब वे ऐसा करने जा रहे हैं। इसे लेकर क्लब के स्टाफ में बहुत उत्साह है। उन्हें उम्मीद है कि उनके गेस्ट भी इसे काफी एन्जॉय करेंगे। राउ ने कहा कि ये रोबोट डांसर्स उनके क्लब में मौजूद डांसर्स की जगह नहीं लेंगे। बता दें कि क्लब में 10 डांसर्स हैं, जो अलग-अलग मौकों पर वहां परफॉर्म करते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें