यहां यूं ही पड़ा रहता है सोना, दूर से ही दिख जाते हैं चमकीले चट्टान

भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर लोगों में बहस जारी है। पिछले एक साल में सोने की कीमत ने लोगों को रुला दिया है। लेकिन इस ब्रम्हांड में ऐसे भी कुछ ग्रह है, जहां सोना ही सोना फैला हुआ है। 

नई दिल्ली: वैज्ञानिकों ने दावा किया है पृथ्वी से 130-140 प्रकाश वर्ष दूर कुछ ऐसे ग्रह हैं, जहां सोने का विशाल भंडार है। उनका कहना है कि दो न्यूट्रॉन स्टार्स के बीच टक्कर के कारण इन ग्रहों पर सोना ही सोना मौजूद है। वैज्ञानिकों के अनुसार, इन प्लैनेट्स पर सोना और प्लैटिनम बहुतायत है। ये टक्कर 2017 में हुई थी। दो साल के बाद अब वैज्ञानिकों ने ये खुलासा किया है। 

रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी ने अपने मंथली बुलेटिन में इसका खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, दो न्यूट्रॉन स्टार की टकराहट के कारण ऐसे कई ग्रह बन गए हैं, जिसपर प्लैटिनम और गोल्ड काफी ज्यादा है। इसके पीछे एक कारण है।  

Latest Videos

दरअसल, साल 2017 में वैज्ञानिकों ने एक ऐसा टकराव देखा था, जिसमें दो न्यूट्रॉन के बीच टक्कर हुई थी। इसके बाद वहां किलोनोवा पैदा हो गए थे। न्यूट्रॉन स्टार जब ब्लैक होल में मिल जाते हैं, तब किलोनोवा का निर्माण होता है। इसी से सोना और प्लैटिनम का निर्माण होता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, धरती पर भी सोने का निर्माण ऐसी ही किसी टकराहट से होता है। 

सोने के जिस भंडार का खुलासा किया गया है, वो आकाशगंगा एनजीसी 4994 में हो सकता है, जो पृथ्वी से 130 से 140 प्रकाश वर्ष दूर है। बताया तो ये भी जा रहा है कि न्यूट्रोंस के बीच टकराव 13 से 14 करोड़ वर्ष पहले ही हो गया था। लेकिन वैज्ञानिकों की नजर इसपर हाल में पड़ी। अब सभी इस बात का अंदाजा लगाने में जुट गए हैं कि आखिर इस ग्रह पर कितना सोना है? 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें