75 साल से जमीन में दफन थे ढाई सौ किलो के बम, देखते ही शहर छोड़ भाग गए लोग

Published : Jan 14, 2020, 05:49 PM ISTUpdated : Jan 15, 2020, 12:48 PM IST
75 साल से जमीन में दफन थे ढाई सौ किलो के बम, देखते ही शहर छोड़ भाग गए लोग

सार

जर्मनी के डॉर्टमुंड शहर में तब हड़कंप मच गया जब जमीन से दो ढाई सौ किलो के जिंदा बम मिले। ये बम कभी भी फट सकते थे। इससे पहले की हादसा होता, शहर को खाली करवा लिया गया।    

जर्मनी: कुछ दिनों पहले अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई थी। इसे लोग तीसरे विश्वयुद्ध के रूप में भी देख रहे थे। इस बीच जर्मनी से दूसरे विश्वयुद्ध के समय इस्तेमाल बम मिलने से सनसनी फैल गई। जर्मनी के डॉर्टमुंड में जमीन के अंदर से ढाई सौ किलो के दो बम मिले। दोनों ही बम जिंदा थे। इसे देखते ही प्रशासन ने पूरा शहर खाली करवा दिया।  

तुरंत बुलाई गई टीम 
डॉर्टमुंड शहर में तब सनसनी फ़ैल गई, जब 75 साल से जमीन में दबे बम मिले। ये बम सेकंड वर्ल्ड वॉर के समय से ही जमीन में दबे थे। इसे देखकर सभी के हाथ-पैर फूल गए। बम जिंदा थे और फट भी सकते थे। इसे देखते ही वहां से आम लोगों को हटाया गया और तुरंत इसे डिफ्यूज करने के लिए टीम को बुलाया गया। जिन्होंने आकर उसे निष्क्रिय किया।  

देखते ही देखते खाली हुआ शहर 
सेकंड वर्ल्ड वॉर के कई बम आए दिन जर्मनी में मिलते रहते हैं। इनमें से कुछ ऐसे बम हैं, जिन्हें युद्ध के दौरान शहर पर गिराया गया था लेकिन वो फूटे नहीं थे। वहीं कुछ को इस्तेमाल के लिए रखा गया था लेकिन उससे पहले ही युद्ध खत्म हो गया। जब डॉर्टमुंड में बम मिला तो सुरक्षाबलों ने लोगों को वहां से हटा दिया। इसके बाद करीब 14 हजार लोगों को शहर से बाहर भेज दिया गया।  

ये भी पढ़ें - अंतरिक्ष से बेहद खूबसूरत नजर आता है भारत, अंतरिक्ष यात्रियों ने खींची ये 5 खूबसूरत तस्वीरें

लग गया ट्रैफिक जाम 
शहर छोड़ने के कारण वहां ट्रैफिक जाम लग गया। जहां कई लोग शहर छोड़कर भाग गए वहीं कुछ लोग बम को देखने के लिए उस इलाके में भीड़ जमा करते दिखे। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। विशालकाय बम को देखकर किसी के भी होश उड़ जाए। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

आधी रात कस्टमर ने किया इनकार, डिब्बा खोलकर खुद खाने बैठ गया ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय-Video Viral
दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़