भारत के एक ऐसा देश है जहां साधु और साध्वियों का हर जगह प्रभाव है। आजकल इनकी लोकप्रियता और भी बढ़ती ही जा रही है। ये साधु और साध्वियां टेक सैवी हैं और सोशल मीडिया पर भी इनकी मौजूदगी बनी रहती है।
अजमेर। आजकल शायद ही कोई ऐसा इंसान मिले जो सोशल मीडिया से नहीं जुड़ा हो। यहां तक कि धर्म और अध्यात्म से जुड़े लोग भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया ने बाबाओं और साध्वियों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है। फिलहाल, एक साध्वी सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। बहुत ही खूबसूरत इस साध्वी को सोशल मीडिया की महारानी कहा जाने लगा है। ये फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक पर काफी एक्टिव हैं। ये साध्वी स्वामी अनादि सरस्वती के नाम से जानी जाती हैं। ये राजस्थान के अजमेर की रहने वाली हैं।
समाजशास्त्र में हैं एमए
स्वामी अनादि सरस्वती ने उच्च शिक्षा हासिल की है। इन्होंने समाजशास्त्र में एमए किया है। इसके साथ ही, इन्हें आधुनिक तकनीक और ज्ञान-विज्ञान की भी काफी जानकारी है। शिक्षा पूरी करने के बाद इन्होंने अध्यात्म के मार्ग पर चलने का निर्णय लिया और कथावाचक बन गईं।
देश भर में हैं विख्यात
अपने कथावचान के लिए यह साध्वी कम समय में ही पूरे देश में विख्यात हो चुकी हैं। इनके कथावाचन की शैली भी अलग है। वह धार्मिक और आध्यात्मिक बातों के साथ अपने कथावाचन में ज्ञान-विज्ञान की बातें भी बताती हैं। कथावाचन की उनकी शैली दूसरे साधु-साध्वियों की तरह परंपरागत किस्म की नहीं है। जब कहीं इनका कोई कार्यक्रम होता है, तो हजारों हजार की संख्या में लोग जुट जाते हैं। लोग इनकी कथावाचन की आधुनिक शैली के साथ ही इनकी खूबसूरती के भी कायल हो चुके हैं।
बड़ी कंपनियों के कर्मचारियों को भी करती हैं मोटिवेट
ये साध्वी सिर्फ कथावाचन ही नहीं करतीं, बल्कि मोटिवेशनल प्रोग्राम के जरिए लोगों को अच्छी जीवनशैली और सकारात्मक सोच अपनाने की ट्रेनिंग भी देती हैं। अब बहुत सी कंपनियां अपने कर्मचारियों को मोटिवेट करने और उनमें सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए अपने यहां इनके ट्रेनिंग सेशन करवाने लगी हैं। लोग सोशल मीडिया पर भी इनसे जुड़ कर भी इनकी प्रेरक बातों और कार्यक्रमों की जानकारी हासिल करते हैं। सोशल मीडिया पर इनकी फॉलोइंग लगातार बढ़ती ही जा रही है।