बंद घर से आ रही थी सड़ती लाश जैसी बदबू, प्लास्टिक में बंद मिली चमकीली बॉडी

थाईलैंड के खलोंग सुआन शहर के एक अपार्टमेंट से लोगों को इतनी बदबू आने लगी कि लाश होने के संदेह में उन्होंने पुलिस को बुला लिया, पर जांच में वह कुछ और ही चीज निकली। 

थाईलैंड। अगर आप दिन भर काम करने के बाद घर आएं और आपको चारों तरफ से अजीब-सी बदबू आती महसूस हो तो जाहिर है आप परेशान हो जाएंगे। आपकी यह परेशानी और भी बढ़ जाएगी अगर यह बदबू किसी पड़ोसी के घर से आ रही हो। इसके साथ जो बदबू आ रही हो, वह किसी सड़ती लाश से आने वाली बदबू जैसी हो तो आप जरूर पुलिस को इन्फॉर्म करेंगे। थाईलैंड के खलोंग सुआन शहर में एक अपार्टमेंट में ऐसा ही हुआ। वहां एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट से ऐसी ही बदबू आ रही थी। इससे लोग परेशान थे। जब पुलिस आई तो उसने देखा कि अपार्टमेंट बंद है। वहां जल्दी ही आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई। बदबू इतनी तेज थी कि पुलिस को मास्क का यूज करना पड़ा। लोगों ने भी बदबू से बचने के लिए मास्क पहन लिए।

पुलिस ने किसी तरह अपार्टमेंट का दरवाजा खोला
क्रो-बार की सहायता से पुलिस ने अपार्टमेंट का दरवाजा खोला और यह पता लगाने अंदर गई कि बदबू कहां से आ रही है। पुलिस को यह शक था कि कहीं अपार्टमेंट में कोई लाश न हो। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि अपार्टमेंट में रहने वाले लोग कुछ दिन पहले यहां से चले गए थे। इससे मामला और भी रहस्यमय लग रहा था। 

Latest Videos

क्या था मामला 
जब पुलिस ने घर की पूरी तरह तलाशी ली तो उसे एक सिंक में मरी हुई मछली पड़ी मिली, जो सड़ गई थी। बदबू उसी से आ रही थी। संभवत: अपार्टमेंट में रहने वाले लोग मछली को बनाने के लिए फ्रिज से निकालने के बाद सिंक में रख कर उसे भूल गए थे और जल्दी में चले गए थे। 

लापरवाही से हुई सबों को परेशानी
अपार्टमेंट में रहने वालों की लापरवाही से सबों को परेशानी तो हुई ही, बेकार में पुलिस को बुलाने की नौबत आ गई। पुलिस भी परेशान हुई। पुलिस ने सड़ चुकी मछली को अपार्टमेंट से बाहर निकाला और उसे ठिकाने लगवाया। बहरहाल, गनीमत यह रही कि लोगों को जो आशंका थी, वह गलत साबित हुई।  

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें