कहीं शव को छोड़ते हैं गिद्धों के लिए तो कहीं होठों से लगाते हैं जलती सिगरेट, ये तरीके जान रह जाएंगे हैरान

पूरी दुनिया में मृतकों के अंतिम संस्कार के अलग-अलग तरीके हैं। इनमें कुछ तरीके तो ऐसे हैं, जिनके बारे में जान कर आप हैरान रह जाएंगे।  

ज्यादातर देशों में मृतकों के अंतिम संस्कार के दो तरीके अपनाए जाते हैं। या तो शव को जलाया जाता है या उन्हें दफनाया जाता है। लेकिन इसके अलावा भी शवों के अंतिम संस्कार के अलग-अलग तरीके अपनाए जाते हैं। इनमें कुछ तरीके बहुत ही अजीबोगरीब होते हैं। कहीं तो शवों को गिद्धों के खाने के लिए छोड़ दिया जाता है, तो कहीं लाश को लुगदी में बदल दिया जाता है। जानते हैं दुनिया की कुछ सभ्यताओं में शवों के अंतिम संस्कार के तरीके के बारे में जो वाकई विचित्र लगते हैं। जानते हैं मृतकों के अंतिम संस्कार के कुछ ऐसे ही विचित्र तरीकों के बारे में। 

साउथ कोरिया 
साउथ कोरिया के कुछ हिस्सों में मृतकों के अंतिम संस्कार के बाद उनकी हड्डियों से मोती-माणिक जैसी माला बनाई जाती है। इसके पहले उन्हें अलग-अलग रंगों में रंगा जाता है और उनसे घरों में सजावट की जाती है। 

Latest Videos

पापुआ न्यू गिनी
पुराने समय में पापुआ न्यू गिनी के मेलानेसियन लोग और ब्राजील की वारी जनजाति के लोग मृतकों के शवों को खा जाते थे। कहते हैं कि ऐसा वे मृत्यु से जुड़े रहस्य और भय को अपने मन से निकालने के लिए करते थे। 

घाना
घाना में लोग मृतकों को ऐसे कॉफीन में रख कर दफनाते हैं जो किसी न किसी रूप में उनके जीवन से जुड़ा हो। इनमें कई तरह की चीजें शामिल हैं। अगर एक पायलट की मृत्यु होती है, तो उसके लिए हवाई जहाज जैसा कॉफीन बनाया जाएगा, वहीं किसी मछुआरे के लिए मछली जैसा तो किसी बड़े बिजनेसमैन के लिए मर्सडीज जैसा। 

तिब्बत
तिब्बत के कुछ समुदायों, खास कर बुौद्ध धर्म मानने वाले लोगों में यह प्रथा है कि वे शव को टुकड़ों में काट देते हैं और किसी पहाड़ी पर उन्हें गिद्धों के खाने के लिए छोड़ देते हैं। बौद्ध धर्म के इन अनुयाइयों का मानना है कि शव खाली बर्तन के समान होते हैं। शवों को गिद्धों और दूसरे पक्षियों के खाने के लिए चोड़ देने को ये चैरिटी का काम मानते हैं। 

फिलीपीन्स
फिलीपीन्स की टिंगुइयान जनजाति के लोग किसी के मर जाने पर उसके शव को अच्छे कपड़े से सजाते हैं, अच्छी से अच्छी ड्रेस पहनाते हैं और उसे एक कुर्सी पर बैठा देते हैं। कई बार वे मृतक के होठों में सिगरेट जला कर इस तरह लगा देते हैं मानो वह सिगरेट पी रहा हो।   
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम