जिस लड़की के जिस्म को बगदादी ने कई बार नोंचा, उसी के नाम से खत्म हुआ आतंकी

अमेरिकी सैनिकों ने सीक्रेट 'कायला मुलर' ऑपरेशन द्वारा आईएसआईएस के संस्थापक और मुखिया अबू-बक्र-अल-बगदादी को मार गिराया। लेकिन क्या आप जानते हैं कायला मुलर आखिर थी कौन?

वॉशिंगटन: कहते हैं ना कि किसी के साथ बुरा करने वाले का अंजाम भी बुरा ही होता है। दुनिया में आतंक फैलाने वाले बगदादी को आखिरकार मार दिया गया। लेकिन इस मौत की सबसे बड़ी खासियत रही इस ऑपरेशन का नाम। कायला मुलर उन लड़कियों में से एक थी, जिसे आईएसआईएस ने अपने कब्जे में लेकर प्रताड़ित किया था। आज उसके नाम से ही इस दरिंदे को मारा गया, जिसके बाद कायला की आत्मा को शांति मिली होगी। 

अपहरण कर किया था रेप 
कायला का अपहरण आईएसआईएस ने अगस्त 2017 में किया था, जब वो अलप्पो शहर में एक हॉस्पिटल में जा रही थीं। उस दौरान उनकी उम्र महज 26 साल थी। आतंकियों ने उसे अपने कैम्प में रखा जहां उन्हें बुरी तरह प्रताड़ित किया गया। खुद आईएसआईएस प्रमुख बगदादी ने कई बार उनका यौन शोषण किया। 

Latest Videos

कब्जे से भेजा था वीडियो 
आतंकियों ने कायला का एक वीडियो शूट किया था। उसे कायला के माता-पिता को भेजा गया था, ताकि ये कंफर्म किया जा सके कि वो जिन्दा है। इस वीडियो में कायला ने बताया था कि वो काफी कमजोर हो गई हैं और उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है। 

नहीं मिली थी डेडबॉडी 
आईएसआईएस आतंकियों ने फरवरी 2015 में बताया था कि कायला की मौत हो चुकी है। उनके मुताबिक, हवाई हमले में कायला की मौत हुई थी। सबसे दुःख की बात ये रही कि कायला की डेडबॉडी भी बरामद नहीं की जा सकी। 

मौत के बाद सामने आए पिता 
बगदादी की मौत के बाद कायला के पिता ने मीडिया को बताया कि कैसे बगदादी ने कायला को टॉर्चर किया था? उसे एकांत में रखा जाता था और उसे प्रताड़ित किया जाता था। उसके साथ लगातार रेप किया गया और फरवरी 2015 में उसकी मौत हो गई। बगदादी की मौत के बाद अब कायला के माता-पिता को शान्ति मिली है।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी