बिल्ली के बच्चों के लिए मां बनी डॉगी

कनाडा के ओंटारियो के चाथम में लोगों ने वो देखा, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 26, 2019 9:27 AM IST / Updated: Nov 26 2019, 06:34 PM IST

कनाडा: कहा जाता है कि कुत्ते और बिल्ली के बीच छत्तीस का आंकड़ा होता है। दोनों एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते। कुत्तों को जहां भी बिल्ली नजर आती है, वो अटैक कर देते हैं। लेकिन कनाडा के ओंटारियो के चाथम में लोगों को इसका ठीक उल्टा देखने को मिला। 

सड़क किनारे बर्फ से ढंकी थी कुत्तिया 
फिलहाल यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में यहां सड़क पर रहने वाले आवारा कुत्तों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी दौरान पिछले हफ्ते लोगों ने एक आवारा कुत्तिया को सड़क पर बर्फ से ढंके देखा। लोगों ने उसपर से बर्फ की परत हटाई। इसके नीचे से जो निकला उसने लोगों को रुला दिया।  

नीचे छिपे थे 5 पिल्ले 
2 साल की मोंगरेल ब्रीड की कुत्तिया सेरेनिटी बर्फ से ढकी थी। जब उसे हटाया गया तो उसके नीचे से 5 बिल्ली के बच्चे निकले। उस समय वहां का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस था। ये कुत्तिया खुद ठंढ झेलकर बिल्ली के बच्चों को भा रही थी। 

लोग हुए हैरान 
वहां से गुजर रहे लोगों ने जब इस पुरे माजरे को देखा तो दंग रह गए। सभी कुत्तिया में भरी ममता देख भावुक हो गए। कुत्ते और बिल्ली के बच्चों को एनिमल रेस्क्यू टीम शेल्टर होम ले गई, जहां अभी तक 30 लोगों ने सेरेनिटी को गोद लेने की पेशकश की है। 

Share this article
click me!