बच्चों के नजदीक पहुंचे 3 जहरीले कोबरा, आवारा बिल्ली ने लगा दी जान की बाजी

Published : Dec 25, 2019, 10:33 AM IST
बच्चों के नजदीक पहुंचे 3 जहरीले कोबरा, आवारा बिल्ली ने लगा दी जान की बाजी

सार

इंडोनेशिया में रहने वाले एक परिवार की जान खतरनाक कोबरा सांपों से उनके घर के पास रहने वाली  बिल्ली ने बचाई। बिल्ली ने परिवार की हिफाजत के लिए एक-दो नहीं, बल्कि पूरे तीन कोबरा से टक्कर ली। 

इंडोनेशिया: कहते हैं कि जानवरों और इंसानों के बीच खास रिश्ता होता है। ये रिश्ता एक-दूसरे का ख्याल रखने से लेकर एक-दूसरे की हिफाजत करने तक का रहता है। लोग अपने पालतू जानवरों को बच्चों की तरह ट्रीट करते हैं। लेकिन ऐसे कई मामले भी सामने आते हैं, जहां घर के बगल में रहने वाले जानवर भी अपनी वफादारी साबित करने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं। ऐसा ही एक मामला इंडोनेशिया के मोजोकेरतो से सामने आया। 

खेत से निकले तीन कोबरा 
इंडोनेशियाई मीडिया डेटिक न्यूज की खबर के अनुसार, यहां रहने वाले एक परिवार पर तीन कोबरा ने हमला किया। ये तीनों सांप घर के नजदीक बहने वाली नहर से आए थे। परिवार का घर खेतों के नजदीक था। परिवार के मुखिया विदारथी ने मीडिया को बताया कि उनके घर के अंदर तीन खतरनाक कोबरा घुस आए। परिवार में से किसी का भी ध्यान उनपर नहीं गया। उनके घर के बहार एक जंगली बिल्ली रहती थी। ये परिवार अक्सर उसे खाना देता था। लेकिन उन्हें इसका अहसास नहीं था, कि वो बिल्ली उनके प्रति इतनी वफादार होगी।  

भिड़ गई कोबरा से 
इन कोबरा पर बिल्ली, जिसका नाम सी पुतिह रखा था, की नजर गई। बिना अपनी जान की परवाह किए, बिल्ली कोबरा से भिड़ गई। उसने दो कोबरा को मार गिराया। लेकिन तीसरा सांप वहां से भागने में सफल रहा।  घर में मासूम बच्चे भी थे। अगर बिल्ली ने बहादुरी नहीं दिखाई होती तो शायद परिवार पर मुसीबत आ सकती थी। इस मामले के सामने आने के बाद लोग बिल्ली की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही पालतू जानवर खरीदने की जगह सड़क पर रहने वाले जानवरों को अडॉप्ट करने की भी रिक्वेस्ट कर रहे हैं।  

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video