जल्द मरने वाली है ये महिला, आखिरी विश में लोगों से कहा- प्लीज हेल्प

Published : Aug 27, 2019, 02:57 PM ISTUpdated : Aug 27, 2019, 03:09 PM IST
जल्द मरने वाली है ये महिला, आखिरी विश में लोगों से कहा- प्लीज हेल्प

सार

दुनिया में कई अजीबोगरीब तरह की बीमारियां हैं। ऐसी ही एक बीमारी का शिकार हैं यूके के पीब्लेस में रहने वाली 26 साल की कोरी मैकगुइरे। अपनी बीमारी के कारण कोरी के पास ज्यादा समय नहीं बचा है। 

यूके: कोरी ने सोशल मीडिया पर अपनी मौत से पहले एक विश को पूरा करने के लिए लोगों से मदद मांगी है। कोरी को स्कोलियोसिस नाम की बीमारी है, जिसके कारण उसकी बॉडी ही उसके फेंफड़ों को दबाती जा रही है। इस कारण उसकी मौत हो जाएगी। 

लास्ट विश करना चाहती है पूरी 
कोरी ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो मरने से पहले अपने 17 साल के ब्यॉयफ्रेंड जेमी टेलर से शादी करना चाहती हैं। इसके लिए उसने लोगों से फंड भेजने की रिक्वेस्ट की है। उसने बताया कि उसकी फैमिली नहीं है। इस कारण उसने लोगों से मदद मांगी है। 

डेटिंग साइट पर हुई थी मुलाकात 
कोरी की मुलाकात जेमी से डेटिंग साइट पर हुई थी। 6 महीने के बाद ही जेमी ने उसे शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। जेमी ऑटिस्टिक है। दोनों जल्द से जल्द शादी करना चाहते हैं। 

काफी कमजोर है कोरी 
अपनी बीमारी के कारण कोरी काफी कमजोर है। थोड़ी सी लापरवाही से उसकी तबियत खराब हो जाती है। उसकी रीढ़ की हड्डी धीरे-धीरे उसके फेंफड़ों को दबाती जा रही है। जिस कारण अब उसकी बॉडी का एक फेंफड़ा मात्र आधा ही काम करता है।  

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ