एक बैग कपड़े दिए और 80 साल की बूढ़ी मां को बेसहारा छोड़ कर चली गई बेटी

दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो बुढ़ापे में उन्हें बेसहारा छोड़ देने में जरा भी शर्म महसूस नहीं करते, जिन्होंने उन्हें जन्म दिया और पाल-पोस कर किसी लायक बनाया। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2019 2:40 AM IST / Updated: Oct 22 2019, 08:12 AM IST

हटके डेस्क। दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो बुढ़ापे में उन्हें बेसहारा छोड़ देने में जरा भी शर्म महसूस नहीं करते, जिन्होंने उन्हें जन्म दिया और पाल-पोस कर किसी लायक बनाया। मलेशिया के तमान सुंगई कोब शहर में एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसमें एक लड़की ने अपनी 80 साल की मां को एक कपड़े से भरा एक बैग देकर परचून की एक दुकान पर इंतजार करने को कहा और कार वॉश करवाने का बहाना बना कर भाग गई। बाद में जब पुलिस ने उस लड़की से पूछताछ की तो उसने साफ कहा कि वह मां की देखभाल नहीं कर सकती। अब वह बूढ़ी महिला बहुत ही परेशानी की हालत में है। यह घटना 20 अक्टूबर की है। किसी ने इसके बारे में  फेसबुक पर पोस्ट डाल दी दो वायरल हो गई है। 

घंटों तक महिला ने किया बेटी का इंतजार
बूढ़ी महिला को साथ लेकर उसकी बेटी शॉपिंग करने निकली थी। काफी खरीददारी करने के बाद उसने मां से कहा कि वह कार वॉश करवा कर के आती है, तब तक वह उसका इंतजार करे। महिला पनताई प्राई नाम की जगह से आई थी, जो उस मार्केट से 29 किलोमीटर दूर है। वह महिला घंटों ग्रॉसरी शॉप के सामने बैठी रही, पर उसकी बेटी नहीं आई।

Latest Videos

अकेली बैठी देख लोगों ने की पूछताछ
महिला को काफी देर से अकेली बैठी और परेशान देख लोगों ने उससे पूछताछ करना शुरू कर दिया। उस महिला ने कहा कि वह अपनी बेटी का इंतजार कर रही है जो कार वॉश करवाने गई है। उसने बताया कि उसकी बेटी पेनांग में रहती है। लोगों ने जब गली के अपोजिट साइड स्थित कार वॉश सेंटर पर जाकर देखा तो वहां उसकी बेटी नहीं थी। बेटी का कहीं कोई पता नहीं चला। इसके बाद लोगों ने पुलिस से संपर्क किया। उस महिला को वेलफेयर डिपार्टमेंट से थोड़े पैसे मिलते हैं, जिससे उसका गुजारा चलता है। लेकिन उसका आइडेंटिटी कार्ड उसके बच्चों के पास ही रहता है।

पुलिस ने किया बेटी से संपर्क
जब महिला को पुलिस स्टेशन ले जाया गया तो पुलिस ने उसकी बेटी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की। जब पुलिस अधिकारियों की उस महिला की बेटी से बातचीत हुई तो उसने साफ कहा कि वह अपनी मां की देखभाल नहीं कर सकती और अपने घर आ गई है। इसके बाद पुलिस ने वेलफेयर डिपार्टमेंट से संपर्क किया। वेलफेयर डिपार्टमेंट के लोग उस बूढ़ी और लाचार महिला को आगे की कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गए।

  

Share this article
click me!

Latest Videos

'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
'बच्चे की बलि दे दो, चमक उठेगा स्कूल' हाथरस की घटना से हर मां-बाप SHOCKED
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS