बिना चाय के शुरू नहीं होता इस घोड़े का दिन, बड़े से मग में भरकर पीता है मसाला टी

सुबह-सुबह ज्यादातर लोग चाय पीना पसंद करते हैं। अक्सर लोगों के दिन की शुरुआत चाय के बिना नहीं होती। लेकिन किसी घोड़े को भी सुबह-सुबह चाय जरूर चाहिए, यह शायद आपने नहीं सुना होगा। 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2019 7:39 AM IST / Updated: Nov 30 2019, 01:12 PM IST

हटके डेस्क। अक्सर लोग चाय के साथ ही दिन की शुरुआत करते हैं। काफी लोग तो बेड टी पीते हैं, यानी सुबह बिस्तर पर ही उन्हें चाय चाहिए। लेकिन कोई घोड़ा भी सुबह-सुबह चाय पिए बिना नहीं रह पाता, यह शायद लोगों ने नहीं सुना होगा। जी हां, ऐसा एक घोड़ा है इंग्लैंड के मर्सेसाइड में। यह पुलिस का घोड़ा है और इसकी उम्र 20 साल है। पुलिस विभाग में यह पिछले 15 साल से काम कर रहा है। यह चाय का एडिक्ट है। यह तब तक अपने अस्तबल से बाहर नहीं निकलता, जब तक इसे एक बड़े मग में चाय नहीं दी जाती। चाय में भी यह मसाला टी पीना ज्यादा पसंद करता है। 

स्पेशल होती है इस घोड़े की चाय
जेक नाम के इस घोड़े की चाय कुछ खास ही होती है। यह स्किम्ड मिल्क में बनी चाय पीना पसंद करता है। इसके लिए बनाई जाने वाली चाय में दो चम्मच से ज्यादा चीनी नहीं होनी चाहिए। मर्सेसाइड पुलिस माउंटेड सेक्शन मैनेजर और ट्रेनर लिंडसे गेवन का कहना है कि इसकी चाय तैयार करने में कोई कमी रह जाती है तो फिर यह चाय नहीं पीता। इसके लिए दोबारा चाय बनानी पड़ती है। लिंडसे का कहना है कि जब आप मग हाथ में लेकर इसके अस्तबल में जाएंगे तो यह काफी खुश हो जाता है और अपने दोनों अगले पैरों को उठा देता है। यह चाय के मग की तरफ तुरंत मुंह बढ़ा देता है।

Latest Videos

फुटबॉल मैच में लेता है हिस्सा
लिंडसे का कहना है कि जेक फुटबॉल मैच में भी भाग लेता है। जेक कई बार एन्ट्री रेसकोर्स में होने वाले एनुअल ग्रैंड नेशनल में पुलिस हॉर्स के रूप में शामिल हो चुका है। अगले साल वह रिटायर होना वाला है। लिंडसे का कहना है कि उसके रिटायरमेंट के वक्त डिपार्टमेंट फेयरवेल गिफ्ट के रूप में उसकी पूरी जिंदगी के लिए मॉर्निंग टी की व्यवस्था करेगा।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP