परिवार से बिछुड़ गया था बुजुर्ग, बस ड्राइवर ने किया मिलाने का काम

कुछ लोग दिल के इतने अच्छे होते हैं कि किसी भी हाल में लोगों की मदद करने के लिए तैयार हो जाते हैं। वास्तव में, ऐसे लोगों की वजह से ही मुसीबत में फंसे इंसान की जान बचती है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2020 6:27 AM IST / Updated: Jan 11 2020, 12:02 PM IST

हटके डेस्क। कुछ लोग दिल के इतने अच्छे होते हैं कि किसी भी हाल में लोगों की मदद करने के लिए तैयार हो जाते हैं। वास्तव में, ऐसे लोगों की वजह से ही मुसीबत में फंसे इंसान की जान बचती है। अभी हाल ही में अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक महिला बस ड्राइवर ने एक ऐसा काम किया कि उसे द रिवरसाइड ट्रांजिट एजेंसी ने 'हीरो अवॉर्ड' देकर सम्मानित किया। कैमिले विल्सन नाम की इस महिला ने डिमेंशिया से पीड़ित एक बुजुर्ग इंसान को उसके परिवार से मिलवाने का काम किया। इसके लिए कैमिले की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। 

द रिवरसाइड बस ड्राइवर कैमिले विल्सन रोज की तरह अपने रूट पर बस ले जा रही थी। इसी बीच, उसे एक खोए हुए व्यक्ति के बारे में सूचना मिली, जो डिमेंशिया से पीड़ित बताया गया। डिमेंशिया एक ऐसी बीमारी है, जिसमें लोगों को कुछ भी याद नहीं रहता और अगर वे किसी वजह से अपने घर से निकल जाते हैं तो दोबारा वहां तक पहुंच पाना उनके लिए मुश्किल होता है। विल्सन को उस शख्स के बारे में उसके सिस्टम पर पूरी जानकारी दी गई।

विल्सन बस में आने वाले यात्रियों का व्यक्तिगत तौर पर अभिवादन किया करती थी। इससे उसे ज्यादातर यात्रियों के चेहरे-मोहरे के बारे में पता होता था। जब डिमेंशिया से पीड़ित उस शख्स के बारे में उसे बताया गया तो उसे तुरंत याद आ गया कि ऐसा ही एक व्यक्ति उसकी बस में सवार हुआ है। 

इसके बाद विल्सन ने जरा भी देर नहीं की और बस रोक कर उस शख्स के पास पहुंची। विल्सन ने बताया कि ऐसी परिस्थिति में क्या करना चाहिए, उसकी ट्रेनिंग उसे दी गई है। जब वह उस शख्स के पास पहुंची और उससे पूछा कि कहां उतरना है तो उसने किसी कैसिनो का नाम लिया। विल्सन समझ गई कि यह आदमी भटक चुका है और उसे कुछ भी पता नहीं कि कहां जाना है, क्योंकि जहां उतरने की बात वह कह रहा था, वहां कोई कैसिनो है ही नहीं। इसके बाद उसने अधिकारियों को उस शख्स के बारे में जानकारी दी। जब लोग आए तो उन्होंने जानकारी हासिल कर उस बुजुर्ग शख्स को उसके परिवार के पास पहुंचाया और यह ख्याल रखने को कहा कि उन्हें अकेले नहीं निकलने दें। 

इस काम के लिए विल्सन के इम्प्लॉयर ने उनकी काफी प्रशंसा की और बुजुर्ग के परिवार ने भी उनका आभार जताया। लोगों ने कहा कि अगर विल्सन ने तत्काल कदम नहीं उठाया होता तो संभव था कि वह बुजुर्ग कहीं भटक जाता और शायद अपनी फैमिली से भी नहीं मिल पाता।  

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Aam Aadmi Party LIVE: भारत ने ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग के खिलाफ संसद में आवाज उठाई
NEET Re Test Result 2024 : NTA ने जारी किया नीट री-टेस्ट परिणाम, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड
Kedarnath Avalanche : केदारनाथ में ढह गया बर्फ का पहाड़, घबराकर भागे यात्री!
Lonavala Accident: सैलाब में एक-एक कर बह गया पूरा परिवार...Bhushi Dam के पास हुए हादसा|Video
Mallikarjun Kharge LIVE: राज्यसभा में विपक्ष के नेता का संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब