परिवार से बिछुड़ गया था बुजुर्ग, बस ड्राइवर ने किया मिलाने का काम

कुछ लोग दिल के इतने अच्छे होते हैं कि किसी भी हाल में लोगों की मदद करने के लिए तैयार हो जाते हैं। वास्तव में, ऐसे लोगों की वजह से ही मुसीबत में फंसे इंसान की जान बचती है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2020 6:27 AM IST / Updated: Jan 11 2020, 12:02 PM IST

हटके डेस्क। कुछ लोग दिल के इतने अच्छे होते हैं कि किसी भी हाल में लोगों की मदद करने के लिए तैयार हो जाते हैं। वास्तव में, ऐसे लोगों की वजह से ही मुसीबत में फंसे इंसान की जान बचती है। अभी हाल ही में अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक महिला बस ड्राइवर ने एक ऐसा काम किया कि उसे द रिवरसाइड ट्रांजिट एजेंसी ने 'हीरो अवॉर्ड' देकर सम्मानित किया। कैमिले विल्सन नाम की इस महिला ने डिमेंशिया से पीड़ित एक बुजुर्ग इंसान को उसके परिवार से मिलवाने का काम किया। इसके लिए कैमिले की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। 

द रिवरसाइड बस ड्राइवर कैमिले विल्सन रोज की तरह अपने रूट पर बस ले जा रही थी। इसी बीच, उसे एक खोए हुए व्यक्ति के बारे में सूचना मिली, जो डिमेंशिया से पीड़ित बताया गया। डिमेंशिया एक ऐसी बीमारी है, जिसमें लोगों को कुछ भी याद नहीं रहता और अगर वे किसी वजह से अपने घर से निकल जाते हैं तो दोबारा वहां तक पहुंच पाना उनके लिए मुश्किल होता है। विल्सन को उस शख्स के बारे में उसके सिस्टम पर पूरी जानकारी दी गई।

Latest Videos

विल्सन बस में आने वाले यात्रियों का व्यक्तिगत तौर पर अभिवादन किया करती थी। इससे उसे ज्यादातर यात्रियों के चेहरे-मोहरे के बारे में पता होता था। जब डिमेंशिया से पीड़ित उस शख्स के बारे में उसे बताया गया तो उसे तुरंत याद आ गया कि ऐसा ही एक व्यक्ति उसकी बस में सवार हुआ है। 

इसके बाद विल्सन ने जरा भी देर नहीं की और बस रोक कर उस शख्स के पास पहुंची। विल्सन ने बताया कि ऐसी परिस्थिति में क्या करना चाहिए, उसकी ट्रेनिंग उसे दी गई है। जब वह उस शख्स के पास पहुंची और उससे पूछा कि कहां उतरना है तो उसने किसी कैसिनो का नाम लिया। विल्सन समझ गई कि यह आदमी भटक चुका है और उसे कुछ भी पता नहीं कि कहां जाना है, क्योंकि जहां उतरने की बात वह कह रहा था, वहां कोई कैसिनो है ही नहीं। इसके बाद उसने अधिकारियों को उस शख्स के बारे में जानकारी दी। जब लोग आए तो उन्होंने जानकारी हासिल कर उस बुजुर्ग शख्स को उसके परिवार के पास पहुंचाया और यह ख्याल रखने को कहा कि उन्हें अकेले नहीं निकलने दें। 

इस काम के लिए विल्सन के इम्प्लॉयर ने उनकी काफी प्रशंसा की और बुजुर्ग के परिवार ने भी उनका आभार जताया। लोगों ने कहा कि अगर विल्सन ने तत्काल कदम नहीं उठाया होता तो संभव था कि वह बुजुर्ग कहीं भटक जाता और शायद अपनी फैमिली से भी नहीं मिल पाता।  

Share this article
click me!

Latest Videos

छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया