बाहर से आलीशान दिखता था होटल, लेकिन किचन देख आ जाएगी उल्टी

कुछ रेस्तरां तो बाहर से दिखने में बहुत ही शानदार और लग्जरियस दिखते हैं, पर उनके किचन बहुत ही खराब और अनहाइजीनिक होते हैं। अगर आप अपनी आंखों से उनकी हालत देख लें तो वहां कभी कुछ नहीं खा सकते। इसी तरह का एक थाई रेस्तरां मलेशिया के एक शहर में पाया गया।

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2019 5:31 AM IST / Updated: Oct 26 2019, 11:13 AM IST

हटके डेस्क। कुछ रेस्तरां तो बाहर से दिखने में बहुत ही शानदार और लग्जरियस दिखते हैं, पर उनके किचन बहुत ही खराब और अनहाइजीनिक होते हैं। अगर आप अपनी आंखों से उनकी हालत देख लें तो वहां कभी कुछ नहीं खा सकते। इसी तरह का एक थाई रेस्तरां मलेशिया के मेलेका शहर में पाया गया। इस रेस्तरां का किचन इतनी बुरी हालत में था कि देखने पर उबकाई आ सकती थी। इंस्पेक्टरों ने इसकी जांच करने के बाद इस रेस्तरां को 14 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया और इस पर 1,300 आरएम (करीब 22,000 रुपए) का जुर्माना भी लगाया। इस रेस्तरां की फोटोज फेसबुक पर वायरल हो गई हैं।

क्या कहा हेल्थ एंड ड्रग प्रिवेंशन ऑफिशियल ने
हेल्थ एंड ड्रग प्रिवेंशन ऑफिशियल लो ची लेयोंग ने कहा कि इस रेस्तरां की जांच 23 अक्टूबर को रात 8 बजे से शुरू हुई जो 4 घंटे तक चली। यहां के किचन की हालत बहुत ही खराब पाई गई। यहां बनने वाले फूड आइटम खाने लायक नहीं थे। यहां सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। 

Latest Videos

4 नोटिस जारी किए गए
हेल्थ एंड ड्रग प्रिवेंशन डिपार्टमेंट के ऑफिशियल्स ने कहा कि नियमों की अवहेलना करने के लिए इस रेस्तरां को 4 नोटिस जारी किए गए हैं। यहां काम करने वाले स्टाफ को टाइफॉयड का टीका भी नहीं लगवाया गया था, जो इस बीमारी के फैलने से रोकने के लिए लगवाना बहुत ही जरूरी है। डिपार्टमेंट ने यह जांच अभियान तब शुरू किया, जब इस रेस्तरां के गंदे और अनहाइजीनिक किचन की तस्वीरें फेसबुक पर किसी ने पोस्ट कर दी।

बंद किया गया रेस्तरां
हेल्थ एंड ड्रग प्रिवेंशन ऑफिशियल लो ची लेयोंग ने कहा कि इस रेस्तरां को बंद करवा दिया गया है। अब यहां सफाई का काम चल रहा है। इसके फिर से खोले जाने को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट विचार करेगा। अगर आगे जांच में सब सही पाया गया तो डिपार्टमेंट फिर से इसे ऑपरेट करने का आदेश दे सकता है।  
 


 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule