दुनिया का सबसे मनहूस पार्क

पाकिस्तान के रावलपिंडी में कंपनी बाग में पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान की हत्या 16 अक्टूबर, 1951 को कर दी गई थी। इसके बाद इस पार्क का नाम लियाकत बाग कर दिया गया था। इसी पार्क में साल 2007 में पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो की भी हत्या कर दी गई।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2019 3:54 AM IST / Updated: Oct 16 2019, 01:01 PM IST

हटके डेस्क। पाकिस्तान के रावलपिंडी में कंपनी बाग को दुनिया का सबसे मनहूस पार्क माना जाता है। इसी पार्क में पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान की हत्या 16 अक्टूबर, 1951 को एक जनसभा के दौरान कर दी गई थी। लियाकत अली खान को पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना का बहुत करीबी माना जाता था। इसके बाद इस पार्क का नाम लियाकत बाग कर दिया गया। इसी पार्क में साल 2007 में पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की भी हत्या कर दी गई।

पाकिस्तान की पहली राजनीतिक हत्या
लियाकत अली खान की हत्या को पाकिस्तान की पहली राजनीतिक हत्या माना जाता है। उस समय शायद ही किसी को यह अंदाज रहा होगा कि ठीक 55 साल बाद उसी पार्क में पाकिस्तान की एक और नेता की हत्या कर दी जाएगी। हालांकि, जब बेनजीर बेनजीर भुट्टो की वहां हत्या की गईं, तब वह प्रधानमंत्री नहीं थीं।

Latest Videos

नहीं सुलझ सका हत्या का रहस्य
लियाकत अली खान की हत्या का रहस्य नहीं सुलझ सका, जबकि हत्या के समय वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे। कहा जाता है कि उनकी हत्या की जांच की कोई गंभीर कोशिश भी नहीं की गई। बहुत से लोगों का मानना है कि उनकी हत्या के पीछे सोवियत संघ का हाथ था, क्योंकि लियाकत अली खान अमेरिका परस्त थे और उस समय कोल्ड वॉर जोरों पर शुरू हो गया था।  

पाकिस्तान में ऐसी हत्याएं बहुत हुईं
लियाकत अली खान के अलावा पाकिस्तान में कई राजनेताओं की हत्याएं हुईं, जिनकी हत्या के रहस्य का पता नहीं चल पाया। पाकिस्तान के डिक्टेटर रहे जनरल जिया उल हक की मौत एक विमान हादसे में हुई, पर इस हादसे की वजहों का आज तक पता नहीं चल सका। वहीं, जिस कंपनी बाग (लियाकत बाग) में बेनजीर भुट्टो की हत्या हुई, उनकी हत्या का रहस्य भी अनसुलझा रह गया। कहा जाता है कि जैसे ही उनकी लाश को वहां से ले जाया गया, दमकल विभाग ने उस जगह को पानी से धो दिया, जिससे फोरेंसिक सबूत नहीं जुटाए जा सके। जो भी हो, यह पार्क मनहूस माना जाता है, जबकि यह दुनिया के खूबसूरत पार्कों में शुमार है।   

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts