एक्सीडेंट के बाद कोमा में चला गया शख्स, होश आते ही बन गया करोड़पति

मलेशिया के कुचिंग शहर में एक अजीब वाकया हुआ। एक फैक्ट्री वर्कर जो कार एक्सीडेंट का शिकार हो कर कोमा में चला गया था, जब होश में आया तो उसे करोड़ों की लॉटरी निकल गई।

हटके डेस्क। मलेशिया के कुचिंग शहर में एक अजीब वाकया हुआ। एक फैक्ट्री वर्कर जो कार एक्सीडेंट का शिकार हो कर कोमा में चला गया था, जब होश में आया तो उसे करोड़ों की लॉटरी निकल गई। 29 साल के इस फैक्टरी वर्कर का नाम तुहा है। पिछले साल वह कार में बैठ कर कहीं जा रहा था, तभी एक लॉरी से कार की भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तुहा की हालत बहुत खराब हो गई और वह दो महीने तक कोमा में रहा। जब वह कोमा से बाहर निकला तो जिंदगी उसके लिए बहुत आसान नहीं थी। वह लंबे समय तक बेरोजगार रहा। जब उसे जॉब मिली भी तो शरीर ने साथ नहीं दिया और उसे काम छोड़ना पड़ा। लेकिन एक्सीडेंट से पहले ही वह लॉटरी लगाया करता था। 

8 साल से खेल रहा था लॉटरी
तुहा नाम का यह फैक्टरी वर्कर पिछले 8 सालों से लॉटरी खेल रहा था। वह स्पोर्ट्स टोटो की लॉटरी लगाया करता था। 12 जनवरी को उसकी किस्मत चमकी और उसने लॉटरी जीत ली। उसका लकी नंबर था - 7,12,31, 41, 47 और 49। तुहा को एकबारगी इस पर भरोसा नहीं हुआ। लेकिन यह सच था। तुहा करोड़पति बन चुका था। उसने RM23,068,643 (मलेशियाई करंसी) जीत ली थी। 

Latest Videos

भगवान को जोड़े हाथ
अचानक किस्मत पलट जाने और करोड़पति बन जाने के बाद तुहा ने भगवान को हाथ जोड़े और उनका लाख-लाख शुक्र मनाया। उसने कहा कि तमाम कठिनाइयों के बीच ईश्वर ने उसे यह उपहार दिया है। वह अपने भाई के साथ प्राइज मनी कलेक्ट करने के लिए स्पोर्ट्स टोटो के हेडक्वार्टर जाएगा। 

खरीदेगा एक घर
जब तुहा से पूछा गया कि वह इन पैसों को कैसे खर्च करेगा तो उसने कहा कि वह अपने सारे कर्जे चुकाएगा और एक घर खरीदेगा। उसने कहा कि उसकी मां भी जॉब छोड़ देगी और वे एक साथ रह कर लाइफ एन्जॉय करेंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara