यह कंपनी आर्मपिट्स और पैरों को सूंघने की जॉब के लिए दे रही करोड़ों का पैकेज

आज लोग जब अच्छी जॉब पाने के लिए काफी स्ट्रगल करते हैं, फिर भी ढंग का काम नहीं मिल पाता, क्या आप यह इमैजिन कर सकते हैं कि कोई कंपनी लोगों के आर्मपिट्स और पैर सूंघने के लिए करोड़ों का पैकेज देगी। लेकिन यह सच है।

हटके डेस्क। आज लोग जब अच्छी जॉब पाने के लिए काफी स्ट्रगल करते हैं, फिर भी ढंग का काम नहीं मिल पाता, क्या आप यह इमैजिन कर सकते हैं कि कोई कंपनी लोगों के आर्मपिट्स और पैर सूंघने के लिए करोड़ों का पैकेज देगी। लेकिन यह सच है। मलेशिया में प्रिंस्टन कन्जूयमर रिसर्च नाम की एक कंपनी को ऐसे लोगों की जरूरत है जो यह काम कर सकें। बता दें कि प्रिंस्टन कन्जूयमर रिसर्च बड़ी कॉस्मेटिक कंपनियों के प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग का काम करती है। इन प्रोडक्ट्स में मुख्य रूप से डियोडोरेंट शामिल है। प्रिंस्टन कन्जूयमर रिसर्च के एक सीनियर रिसर्च स्टाफ का कहना है कि ऐसे काफी लोगों की जरूरत है जो डियोडोरेंट टेस्टर का काम कर सकें। इसके लिए कंपनी सालाना 8 मिलियन आरएम (करीब 13 करोड़, 83 लाख रुपए) का पैकेज देगी। 

आसान नहीं है ये काम
प्रिंस्टन कन्जूयमर रिसर्च के स्टाफ का मानना है कि यह काम आसान नहीं है। कई लोगों के शरीर की बदबू इतनी खराब होती है कि उसे बर्दाश्त कर पाना आसान नहीं होता। इस काम में लोगों के आर्मपिट्स और उनके पैरौं की बदबू को सूंघ कर उसकी 0 से 10 के बीच के स्केल में रैंकिंग करनी पड़ती है। इसके लिए एक पेपर कोन का यूज किया जाता है। मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां प्रिंस्टन कन्जूयमर रिसर्च को 10 अलग-अलग तरह के डियोडोरेंट प्रोडक्ट भेजती है। उन्हें लोगों पर टेस्ट किया जाता है। 

Latest Videos

स्मेल की करनी होती है रैंकिंग
इसके बाद अलग-अलग लोगों की आर्मपिट्स में डियोडोरेंट स्प्रे करने के बाद उन्हें सूंघ कर देखना होता है और रिपोर्ट बनानी पड़ती है। इसमें भी 0 से 10 स्केल तक रैंकिंग करनी होती है। 0 स्केल का मतलब होता है कि डियोडोरेंट की स्मेल बहुत हलकी है, वहीं 10 स्केल का मतलब होता है कि यह असरदार है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही कंपनियां तय करती है कि उनका कौन-सा प्रोडक्ट सही और असरदार होगा और किसे मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इस काम में पैरों को भी सूंघना पड़ता है। कई कंपनियां ऐसे भी प्रोडक्ट बनाती हैं जो पैरों की बदबू को दूर करने के लिए यूज किए जाते हैं।    

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।