खुद भूखे रहकर कुत्तों का पेट भरता है ये शख्स

कुछ लोग इतने दयालु स्वभाव के होते हैं कि खुद मुसीबतों में रहने के बावजूद दूसरों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। मलेशिया के 60 साल के एक बुजुर्ग के पास खुद खाने को पैसे नहीं हैं, लेकिन वे गलियों में आवारा घूमने वाले कुत्तों के लिए खाने का इंतजाम करते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2019 2:47 AM IST

मलोशिया। कुछ लोग इतने दयालु स्वभाव के होते हैं कि खुद मुसीबतों से घिरे होने के बावजूद दूसरों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। मलेशिया के सेरेमबान में रहने वाले एक बुजुर्ग 60 साल के झेंग ऐसे ही शख्स हैं। झेंग पहले एक फैक्ट्री में काम करते थे। लेकिन पिछले साल एक कार एक्सीडेंट में घायल हो जाने के बाद वे काम करने लायक नहीं रह गए। उनके पास खुद रहने का कोई ठिकाना नहीं है। न ही आमदनी का कोई जरिया है कि वे खुद अपना पेट भर सकें। लेकिन इस सब के बावजूद गलियों में आवारा घूमने वाले कुत्तों के लिए ये मसीहा बन चुके हैं। झेंग कुत्तों के लिए खाने का इंतजाम करते हैं और उनकी देख-रेख भी करते हैं।

लिवर कैंसर से हैं पीड़ित
झेंग लिवर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं। नौकरी चले जाने के बाद उनकी आमदनी का भी कोई जरिया नहीं रह गया है। पहले से उन्होंने जो कुछ बचत कर रखी है, उसी से अपना काम किसी तरह चलाते हैं। कभी उनके पास इतने पैसे भी नहीं होते कि अपने लिए खाने का इंतजाम कर सकें, लेकिन इन परेशानियों से जूझते हुए भी वे पिछले कई सालों से अपने इलाके में रहने वाले आवारा कुत्तों के लिए खाने का इंतजाम करते हैं। 

Latest Videos

कैसे करते हैं कुत्तों के खाने का इंतजाम
झेंग रोज कुछ दूसरे ग्रामीणों के साथ बाइक से पास के एक होटल में जाते हैं और वहां जो बचा खाना होता है, उसे इकट्ठा करते हैं। इसके बाद वे उस बचे खाने को कुत्तों को खिलाने के लिए फिर से तैयार करते हैं। इस काम में अब कुछ लोग उनकी मदद करने लगे हैं। 

झेंग की हालत अच्छी नहीं
बीमारी, बेरोजगारी और बुढ़ापे के कारण झेंग की स्थिति अच्छी नहीं है। अब मलेशियन चैरिटी एसोसिएशन उनकी देख-रेख कर रहा है। हाल ही में जब इस एसोसिएशन के कुछ लोग झेंग को देखने उनके घर गए तो वहां की हालत देख कर शॉक्ड रह गए। झेंग का लकड़ी का घर बहुत ही बुरी हालत में है। यहां तक कि घर की छत भी टूटी-फूटी है। उनके घर के चारों तरफ कचरे का अंबार लगा हुआ है। वहां पीने के लिए साफ पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। झेंग कहते हैं कि कई बार वे वर्षा के जल को इकट्ठा कर लेते हैं और उसी से नहाते हैं। उसी पानी को गर्म कर वे कुत्तों के लिए भी खाना तैयार करते हैं। बरसात के समय में उन्हें बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। एसोसिएशन के फाउंडर माइक चेन का कहना है कि झेंग का घर कभी भी गिर सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे झेंग की मदद करें।   

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?