टॉयलेट पेपर से वेडिंग ड्रेस बना कर मालामाल हो गई यह महिला

आजकल दुनिया में ऐसे अजीबोगरीब कॉम्पिटीशन्स हो रहे हैं, जिनके बारे में जानकर कोई भी हैरत में पड़ जाए।

हटके डेस्क। आजकल दुनिया में ऐसे अजीबोगरीब कॉम्पिटीशन्स हो रहे हैं, जिनके बारे में जानकर कोई भी हैरत में पड़ सकता है। अभी पिछले महीने न्यूयॉर्क में एक ऐसी ही प्रतियोगिता हुई, जिसमें टॉयलेट पेपर का यूज करके वेडिंग ड्रेस बनानी थी। बता दें कि इस कॉम्पिटीशन में शामिल होने के लिए पूरे अमेरिका से करीब 1500 एंट्री आई थी। लेकिन कॉम्पिटीशन के फाइनल राउंड में सिर्फ 10 प्रतिभागी ही चुने जा सके। इस प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने वाले के लिए इनाम के तौर पर बड़ी राशि की घोषण की गई थी।

30 सितंबर को हुआ फाइनल राउंड
इस प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 30 सितंबर को हुआ, जिसमें साउथ कैरोलिना की मिमोजा हास्का ने जीत हासिल की। मिमोजा हास्का ने 49 टॉयलेट पेपर, टेप, धागा और ग्लू का इस्तेमाल कर वेडिंग ड्रेस बनाई, जिसे सबसे बेहतरीन और शानदार माना गया। बता दें कि इस ड्रेस को बनाने में मिमोजा को 400 घंटे से भी ज्यादा का समय लगा। इस प्रतियोगिता में बतौर जज अमेरिका की कई बड़ी मशहूर हस्तियां शामिल थीं। इनमें  Marie Claire मैगजीन की फैशन एडिटर जैना रॉबर्ट्स रासी भी शामिल थीं। इस कॉन्टेस्ट का फिनाले नेशनल टेलीविजन पर ब्रॉडकास्ट किया गया था। 

Latest Videos

इनोवेटिव थी डिजाइन
इस वेडिंग ड्रेस की डिजाइन काफी इनोवेटिव थी। यह ऑफ शोल्डर मेरमेड स्टाइल की थी। बता दें कि इस कॉम्पिटीशन का नाम 'द टॉयलेट पेपर वेडिंग ड्रेस कॉन्टेस्ट' था, जो 'चार्म वेडिंग्स एंड क्विल्टेड नॉर्दर्न' (Charm Weddings and Quilted Northern®) ने प्रेजेंट किया था। इस कॉन्टेस्ट की गाइडलाइन्स बहुत ही स्ट्रिक्ट थीं। यह 'चार्म वेडिंग्स एंड क्विल्टेड नॉर्दर्न' (Charm Weddings and Quilted Northern®) द्वारा आयोजित किया गया 15वां एनुअल टॉयलेट पेपर वेडिंग कॉन्टेस्ट था।

कितनी मिली प्राइज
इस कॉन्टेस्ट की फर्स्ट विनर मिमोजा हास्का को ग्रैंड प्राइज के रूप में 10,000 डॉलर (करीब 8 लाख रुपए) मिले, वहीं सेकंड विनर डॉना विंस्लर को 5,000 डॉलर (करीब 3 लाख 55 हजार रुपए) मिले। तीसरे नंबर पर विजेता रहीं सुसान निकोल्सन को 2, 500 डॉलर (करीब  1 लाख, 77 हजार रुपए) मिले।

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live