ये महिला है 97 कुत्तों की मां

आज भी ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो बेजुबान जानवरों के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। डोरियन तूफान के दौरान बहामा की एक महिला ने कई कुत्तों की जान बचाई।

बहामा। अमेरिका के अब तक के सबसे तेज और खतरनाक चक्रवाती तूफान डोरियन ने बहामा में सबसे ज्यादा कहर बरपाया है। इस दौरान वहां की एक महिला चेला फिलिप्स ने उन 97 डॉग्स के लिए अपने घर के दरवाजे खोल दिए हैं, जिन्हें रेस्क्यू कर बचाया गया है। ये कुत्ते बेघर हैं और इनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। इनमें से कुछ कुत्ते ऐसे हैं, जिन्हें उनके मालिकों ने सड़कों पर छोड़ दिया है। 

क्या कहा चेला फिलिप्स ने
फिलिप्स ने एक टेलिफोनिक इंटरव्यू में मीडिया से कहा कि उसके सामने एक ही रास्ता था कि या तो वह इन कुत्तों को उनके हाल पर छोड़ दे या फिर उनके लिए कुछ करे। उसने कहा कि मैं बस इतना चाहती थी कि ये डॉग सेफ रहें। इसीलिए उसने सबको अपने घर में रख लिया, जबकि उनकी केयर कर पाना आसान नहीं है।

Latest Videos

फेसबुक पर लिखा
फिलिप्स ने पिछले सनडे को फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा कि करीब 79 डॉग्स उसके बेडरूम में उधम मचा रहे हैं। फिलिप्स ने लिखा कि हर आइलैंड पर बेघर कुत्तों की भरमार है और इस तूफान में अब भगवान ही उनकी रक्षा कर सकते हैं।

फिलिप्स फेसबुक पर ही दे रही अपडेट
फिलिप्स ने सोमवार को फेसबुक पर एक दूसरी पोस्ट में लिखा कि यह अब तक का सबसे भयानक तूफान लग रहा है। चारों तरफ बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, लेकिन उसके घर में कुत्ते सेफ हैं। उसने कहा कि अभी लोग दिन-रात तनाव और चिंता में वक्त गुजार रहे हैं। 

टीवी सेट हो गए हैं खराब
फिलिप्स ने लिखा है कि सारी सर्विसेस बंद हो गई हैं और टीवी सेट्स भी काम नहीं कर रहे। थंडर और बिजली गिरने की वजह से वे जल गए हैं। इसलिए वह बीमार डॉग्स को कार्टून दिखा कर भी उनका जी नहीं बहला सकती। इसके लिए उसे नए टीवी सेट लेने होंगे। 

डॉग्स के लिए कर रही प्रेयर
फिलिप्स ने लिखा है कि वह डॉग्स या कोई भी हो, उसे बाहर असुरक्षित हाल में नहीं देख सकती। मैं उनके लिए परेशान हो जाती हूं। अभी मुझे लोगों का जो सपोर्ट मिल रहा है, उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं और सबकी सेफ्टी के लिए प्रेयर कर रही हूं।

अब तक बचाया है 1000 स्ट्रीट डॉग्स को 
मूल रूप से पेरू की रहन वाली फिलिप्स ने पिछले 15 सालों में बहामा में करीब 1000 स्ट्रीट डॉग्स को बचाया है और उन्हें शेल्टर मुहैया करया है। उन्होंने अमेरिका में 200 और डॉग्स को घरों में रखे जाने की व्यवस्था की है।   
  

  
    

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral