
सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह की ट्रिकी फोटोज वायरल होती रहती हैं। ये फोटोज लोगों के दिमाग को कन्फ्यूज कर देती है। पहली नजर में आपको तस्वीर में जो दिखाई देता है, वो मात्र भ्रम ही साबित होता है। ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है।
जरा इस फोटो को देखिये। आपने इसे फेसबुक या इंस्टाग्राम पर देखा होगा। ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है। पहली नजर में आपको इस तस्वीर को देखकर बीच की याद आ गई होगी। कई लोगों ने इस तस्वीर को समुद्र के किनारे की एक खूबसूरत झलक समझ ली।
लेकिन आपको बता दें कि ये तस्वीर बीच की नहीं है। दरअसल, ये एक कार की गेट के निचले हिस्से की तस्वीर है, जिसे रिपेयरिंग की जरुरत है। कई लोगों ने इसे शेयर किया है। इस फोटो को ट्वीट करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, "अगर आपको बीच, समुद्री आसमान, चट्टानें और तारे दिखाई दे रहे हैं तो आप एक कलाकार हैं, लेकिन यह कोई पेंटिंग नहीं है. यह कार के दरवाजे का निचला हिस्सा है जिसकी मरम्मत करानी है."