पेट में जहरीली गैस बनने से हुई हिरण की मौत, फटे पेट से निकला अंडरवियर सहित 7 किलो कचरा

थाईलैंड के नेशनल पार्क में एक हिरण की मौत के बाद जो देखने को मिला उसने सबके होश उड़ा दिए। हिरण के पेट से ऐसी-ऐसी चीजें निकाली गई, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।  

थाईलैंड: पूरी दुनिया में इस वक्त प्लास्टिक पर बैन लगाने की चर्चा चल रही है। भारत में तो इसपर अमल भी किया जा रहा है। लेकिन लापरवाही हर जगह साफ़ देखने को मिल रही है। ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी इसकी वजह से कई समस्याएं हो रही है। इनका सबसे ज्यादा प्रभाव जानवरों और प्रकृति पर  देखने को मिलता है। प्लास्टिक का ये दुष्प्रभाव थाईलैंड नेशनल पार्क में देखने को मिला, जिसने एक हिरण की जान ले ली। 

पार्क में मिली हिरण की लाश 
थाईलैंड नेशनल पार्क बैंकाक से 630 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पिछले दिनों अचानक यहां एक 10 साला की हिरण की मौत हो गई। कोई समझ नहीं पाया कि बिना किसी बिमारी के अचानक उसकी मौत कैसे हो गई। लेकिन जब उसका पोस्टमॉर्टम किया गया, तो सभी हैरान हो गए। 

Latest Videos

पेट से निकली ऐसी-ऐसी चीजें 
हिरण की मौत की वजह जानने के लिए उसका पोस्टमॉर्टम किया गया। इसमें डॉक्टर्स को जो दिखा, उसने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, 10 साल की हिरण की बॉडी से 7 किलो प्लास्टिक निकला। इस प्लास्टिक की वजह से उसके पेट में जहरीली गैस बनने लगी और उसकी मौत हो गई। कचरे में कॉफी के पैकेट्स, इंस्टेंट नूडल्स के पैकेट तक शामिल थे। लेकिन सबसे हैरत की बात है कि पेट से निकले कचरे में अंडरवियर और तौलिया भी शामिल है। 

बढ़ती जा रही है समस्या 
प्लास्टिक के कारण जानवरों की मौत का ये कोई नया मामला नहीं है। दुनिया के कई कोनों से ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं। हैरत की बात ये है कि इस बार ये कचरा  नेशनल पार्क में रहने वाले जानवर के पेट से मिला। टूरिस्ट्स से सफाई की अपील के बावजूद वो कचरा इधर-उधर फेंक देते हैं। जिसे जानवर खा लेते हैं। नतीजा होता है मौत।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News