चलती ट्रेन में कपल का शर्मनाक वीडियो

Published : Oct 22, 2019, 01:56 PM ISTUpdated : Oct 22, 2019, 04:17 PM IST
चलती ट्रेन में कपल का शर्मनाक वीडियो

सार

स्कॉटलैंड में एक कपल द्वारा पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इंटिमेट होने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो ट्रेन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था, जहां से किसी ने इसे लीक कर दिया। 

स्कॉटलैंड: इंटरनेट ऐसी जगह है, जहां आपको दुनिया भर में हो रही घटनाएं तुरंत पता चल जाती हैं। इंटरनेट पर किसी भी घटना से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज तक आपको पल भर में मिल जाती हैं। लेकिन कई लोग इसपर कुछ ऐसी चीजें शेयर कर देते हैं, जिसकी जरुरत नहीं होती। हाल ही में स्कॉटलैंड के एक ट्रेन में शराब के नशे में कपल द्वारा की गई हरकत का वीडियो किसी ने इंटरनेट पर शेयर कर दिया।  

खाली था डिब्बा 
मामला स्कॉटलैंड का है। जहां देर रात ग्लासगो से एडिनबर्ग जा रही ट्रेन में एक कपल चढ़ा। दोनों ट्रेन के डिब्बे में ही अश्लील हरकत करने लगे। ये हरकत ट्रेन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जब कपल ये हरकत कर रहे थे, तब डिब्बा पूरी तरह खाली था। अब इंटरनेट पर ये फुटेज वायरल हो रहा है। 

पुलिस ने शुरू की जांच 
वीडियो में दिख रहा कपल नशे में नजर आ रहा था। दोनों ट्रेन में जब चढ़े तब उसमें ज्यादा लोग नहीं थे। इसके बाद कुछ दूरी पर बोगी पुरी तरह खाली हो गई।  वीडियो में साफ़ पता चल रहा है कि दोनों को होश ही नहीं है कि वो क्या कर रहे हैं। गनीमत थी कि उस समय बोगी में कोई नहीं था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कपल की तलाश में जुट गई है। 

इलीगल है पब्लिक में ऐसी हरकत 
दुनिया में ज्यादातर देशों में पब्लिक प्लेस पर ऐसी अश्लील हरकत करना गैरकानूनी है। स्कॉटरेल के अधिकारियों ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है। वहीं वडियो लीक होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कई लोगों ने दोनों को सजा देने की मांग की। 

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ