फौजी से लिपटकर मचल उठा मासूम, रो-रोकर पकड़ ली गन की जिद, वायरल वीडियो

Published : Feb 17, 2021, 11:54 AM ISTUpdated : Feb 17, 2021, 01:17 PM IST
फौजी से लिपटकर मचल उठा मासूम, रो-रोकर पकड़ ली गन की जिद, वायरल वीडियो

सार

बच्चों की जिद के आगे अच्छे-खासे नतमस्तक हो जाते हैं, लेकिन यह मामला ऐसा था कि फौजी नहीं झुक सका। वजह थी, मासूम की गन की जिद। एक फौजी अपनी ड्यूटी पर सड़क किनारे खड़ा था। तभी मासूम दौड़कर उसके पास पहुंचा और कमर में लटकी गन खींचते हुए उसे मांगने लगा। फौजी गन नहीं दे सकता था, इसलिए वो काफी देर तक उसे बहलाता रहा।

जब एक बच्चे ने पकड़ ली गन की जिद, तो देखिए फौजी की हालत क्या हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। कहते हैं कि बच्चे अपनी जिद के आगे बड़े-बड़ों को झुका लेते हैं। लेकिन यहां फौजी नहीं झुक सकता था। वजह, गन असली थी। यह फौजी अपनी ड्यूटी पर सड़क किनारे खड़ा था। तभी मासूम दौड़कर उसके पास पहुंचा और कमर में लटकी गन खींचते हुए उसे मांगने लगा। फौजी गन नहीं दे सकता था, इसलिए वो काफी देर तक उसे बहलाता रहा।

बड़ी मुश्किल से माना बच्चा...
मासूम फौजी की कमर में लटकी गन बार-बार छीनने की कोशिश करता रहा। जब फौजी ने उसे प्यार से समझाने की कोशिश की, तो वो रोने लगा। बच्चा बार-बार रोते हुए कह रहा था कि उसे ये गन चाहिए। फौजी हंसते हुए उसे कहता रहा कि चलो दूसरी दिलाता हूं। लेकिन बच्चा अड़ गया कि उसे तो यही गन चाहिए।
 

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर