
जब एक बच्चे ने पकड़ ली गन की जिद, तो देखिए फौजी की हालत क्या हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। कहते हैं कि बच्चे अपनी जिद के आगे बड़े-बड़ों को झुका लेते हैं। लेकिन यहां फौजी नहीं झुक सकता था। वजह, गन असली थी। यह फौजी अपनी ड्यूटी पर सड़क किनारे खड़ा था। तभी मासूम दौड़कर उसके पास पहुंचा और कमर में लटकी गन खींचते हुए उसे मांगने लगा। फौजी गन नहीं दे सकता था, इसलिए वो काफी देर तक उसे बहलाता रहा।
बड़ी मुश्किल से माना बच्चा...
मासूम फौजी की कमर में लटकी गन बार-बार छीनने की कोशिश करता रहा। जब फौजी ने उसे प्यार से समझाने की कोशिश की, तो वो रोने लगा। बच्चा बार-बार रोते हुए कह रहा था कि उसे ये गन चाहिए। फौजी हंसते हुए उसे कहता रहा कि चलो दूसरी दिलाता हूं। लेकिन बच्चा अड़ गया कि उसे तो यही गन चाहिए।