इस घोड़े को मेट्रो से करना था ट्रैवल, प्लेटफॉर्म पर आकर किया ऐसा काम

कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जो हैरतअंगेज होती हैं। ये कभी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं तो कभी लोगों का इससे मनोरंजन भी होता है। 
 

Sandhya Kumari | Published : Aug 15, 2019 6:19 AM IST

लंदन: साउथ शील्ड  शहर के मेट्रो प्लेटफॉर्म पर एक घोड़ा सुरक्षा जांच के तमाम इंतजाम को धता बताते हुए न जाने कैसे आ गया और इस तरह खड़ा हो गया मानो ट्रेन का इंतजार कर रहा हो। फोटो में घोड़ा मानव रहित मेट्रो स्टेशन पर  शांत खड़ा दिखाई दे रहा है। गनीमत यह रही कि यात्रियों ने तुरंत मेट्रो अधिकारियों को अलर्ट किया और जल्दी ही घोड़े को स्टेशन से बाहर निकाल लिया गया।  

हो सकती थी दुर्घटना
मेट्रो स्टेशन पर घोड़े की मौजूदगी से कोई दुर्घटना भी हो सकती थी। वहीं, एक पैसेंजर विल मैपलबेक ने घोड़े की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट कर दी। उन्होंने  कैप्शन में लिखा : 'अजीब, लेकिन जानवर के लिए  खतरनाक। साथी यात्रियों द्वारा स्टेशन कर्मचारियों और नियंत्रण कक्ष को सूचना दे दी गई।'

Latest Videos

जारी किया अलर्ट,  घोड़े को वापस पहुंचाया 
प्लेटफॉर्म पर घोड़े की मौजूदगी की खबर मिलते ही टाइन और वियर्स मेट्रो की प्रभारी कंपनी ने अलर्ट जारी किया और  इस क्षेत्र में ट्रेनों की गति कम कर दी थी। जब उनका एक कर्मचारी उस घोड़े को प्लेटफॉर्म से बाहर निकालने के लिए वहां पहुंचा, तब तक घोड़े को उस मैदान में वापस पहुंचा दिया गया था, जहां से वह भाग निकला था। नेक्सस के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्थिति जल्दी ही नियंत्रण में आ गई। उन्होंने कहा कि जब इस घटना की सूचना मिली तो कई ट्रेनों को आगाह कर दिया गया था। ऐसी स्थिति में ड्राइवरों को सतर्क कर दिया जाता है और ट्रेनों की गति कम करने को कह जाता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh