वॉशिंग मशीन के ड्रायर में महिला ने डाले गीले कपड़े, सुखाकर निकाला बाहर तो निकल गई जोरदार चीख

Published : Dec 22, 2020, 11:22 AM IST
वॉशिंग मशीन के ड्रायर में महिला ने डाले गीले कपड़े, सुखाकर निकाला बाहर तो निकल गई जोरदार चीख

सार

इंग्लैंड के साउथपोर्ट में एक परिवार के साथ खौफनाक हादसा हुआ। यहां एक महिला ने अपने घर के वॉशिंग मशीन में सूखने के लिए गीले कपड़े डाले थे। लेकिन जब उसने सूखे कपड़े बाहर निकाले तो अंदर से एक विशालकाय अजगर निकला। 

हटके डेस्क: आमतौर पर लोगों के लिए सबसे सुरक्षित जगह होती है उनका घर। घर के अंदर वो हर खतरे से खुद को महफूज़ मानते हैं। लेकिन अगर इसी घर में उनके सामना हो जाए विशालकाय अजगर से तो? यूके के साउथपोर्ट में रहने वाले एक परिवार को भनक भी नहीं थी कि उनके घर में एक अनचाहा मेहमान रह रहा है। ये मेहमान उनके घर वॉशिंग मशीन के अंदर रह रहा था। इसका खुलासा तब हुआ जब परिवार की महिला ने गीले कपड़े सुखाने के लिए मशीन का ड्रायर खोला। अंदर उसे जो देखने को मिला, इसके बाद महिला की चीख निकल पड़ी। 

सिकुड़कर बैठा था अजगर 
परिवार की महिला ने कपड़े सुखाने को मशीन के ड्रायर का  इस्तेमाल किया।  जैसे ही उसने ड्रायर खोला, उसकी नजर अंदर सिकुड़कर बैठे अजगर पर पड़ी। इतने बड़े सांप को अपने घर के मशीन में देखकर महिला की चीख निकल गई। वो दौड़ते हुए बाहर भागी, जिसके बाद घर के बाकी सदस्य वहां आए। उन्होंने तुरंत एनीमल रेस्क्यू सेंटर को कॉल किया और मदद की अपील की।  

पालतू निकला तगड़ा अजगर 
यूके के एक्सोटिक एनिमल चैरिटी के सीनियर मैनेजर माइक पॉट्स ने कहा कि अजगर पालतू है। या तो वो भाग निकला है या उसके मालिक ने उसे निकाल दिया है। वैसे अभी तक एरिया में किसी ने अपने पालतू मिसिंग अजगर की कंप्लेन नहीं दर्ज की है, ऐसे में इसके मालिक का पता नहीं चल पाया है। लेकिन टीम उसके मालिक की तलाश कर रही है। इलाके में इस घटना के बाद सनसनी मच गई है। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी