चीन का 5वीं बार 'नापाक' चेहरा आया सामने: UN की Terrorists लिस्ट से LeT आतंकी को शामिल करने से फिर रोका

भारत ने अमेरिका के सपोर्ट से संयुक्त राष्ट्र के 1267 प्रतिबंध व्यवस्था के तहत मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बेटे हाफिज तलहा सईद को संयुक्त राष्ट्र के ग्लोबल टेररिस्ट्स की लिस्ट में नामित करने का प्रस्ताव पेश किया

China again supported Pakistan Terrorists: चीन ने एक बार फिर वैश्विक आंतकवाद को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदम में बाधा पहुंचाने का काम किया है। चीन ने लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद को संयुक्त राष्ट्र में लिस्टेड टेररिस्ट घोषित किए जाने के प्रयास को रोक दिया है। यह पांचवीं दफा है जब चीन ने पाकिस्तान के आतंकवादियों को यूएन की लिस्ट में शामिल होने से रोका है। कुछ ही घंटे पहले चीन ने लश्कर-ए-तैयबा के एक दूसरे आतंकी शाहिद महमूद को भी ग्लोबल आतंकी घोषित करने पर रोक दिया था।

भारत ने अमेरिका के सहयोग से तलहा को लिस्ट करने का पेश किया प्रस्ताव

Latest Videos

भारत ने अमेरिका के सपोर्ट से संयुक्त राष्ट्र के 1267 प्रतिबंध व्यवस्था के तहत मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बेटे हाफिज तलहा सईद को संयुक्त राष्ट्र के ग्लोबल टेररिस्ट्स की लिस्ट में नामित करने का प्रस्ताव पेश किया। मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बेटे हाफिज तल्हा सईद को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 के प्रावधानों के तहत गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा नामित आतंकवादी घोषित किया गया है। लेकिन चीन ने इस प्रस्ताव को रोक दिया। 

गृह मंत्रालय ने हाफिज तलहा सईद को घोषित कर रखा है वांटेड

भारत के गृह मंत्रालय ने बीते 8 अप्रैल को एक अधिसूचना जारी कर हाफिज तलहा सईद को आतंकवादी घोषित किया था। उसे लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) आतंकी संगठन के मौलवी विंग का चीफ बताया गया। उस पर आरोप है कि वह भारत में तश्कर-ए-तैयबा की भर्ती, धन संग्रह के अलावा यहां आतंकी गतिविधियों को संचालित करने में योगदान देने के साथ ही यहां के ट्रेन्ड युवाओं को अफगानिस्तान में भी आतंकी गतिविधियों को संचालित कराने में योगदान देता है।

पांचवीं बार चीन ने आतंकियों की लिस्टिंग से रोका

बीते कुछ महीनों में चीन लगातार पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद कर रहा है और वैश्विक आतंकवादियों की लिस्ट में पाकिस्तानी आतंकियों को शामिल करने से रोक रहा है। हाल के महीनों में भारत-अमेरिका के प्रस्ताव को पांचवीं बार उसने रोका है। अक्टूबर में लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य शाहिद महमूद, सितंबर में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी साजिद मीर, लश्कर और जमात-उद-दावा जून में (JuD) नेता अब्दुल रहमान मक्की, अगस्त में अब्दुल रऊफ अजहर व जैश-ए मोहम्मद (JEM) प्रमुख मसूद अजहर के भाई को चीन ने यूएन की ग्लोबर टेररिस्ट लिस्ट में शामिल करने पर रोक दिया। सितंबर में चीन ने जिस साजिद मीर को ग्लोबल टेररिस्ट लिस्ट में शामिल करने से रोका वह लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर है और लश्कर के इंडिया सेटअप का प्रभारी है। साजिद मीर 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड में से एक है। वह अब तक के सबसे बड़े विदेशी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार था, जिसके परिणामस्वरूप भारत और पश्चिमी देशों सहित कई देशों के नागरिकों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें:

कौन हैं United Kingdom के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक? किंग चार्ल्स करेंगे नए प्रधानमंत्री का औपचारिक ऐलान

भारतीय मूल के ऋषि सुनक बनें यूके के नए पीएम, कंजरवेटिव पार्टी के नए नेता चुने गए

ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनना तय, आज चुने जाएंगे नेता, बोरिस जॉनसन की खास दो मंत्री आईं खुलकर समर्थन में...

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'