फिलीपीन में भयानक तूफान ने दी दस्तक, 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

पूर्वी फिलीपीन में रविवार भयानक तूफान ने दस्तक दी, जिसकी वजह से राजधानी सहित रास्ते में पड़ने वाले दूसरे स्थानों से करीब 10 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया। राजधानी में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को भी बंद करने का आदेश दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 1, 2020 11:11 AM IST

मनीला. पूर्वी फिलीपीन में रविवार भयानक तूफान ने दस्तक दी, जिसकी वजह से राजधानी सहित रास्ते में पड़ने वाले दूसरे स्थानों से करीब 10 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया। राजधानी में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को भी बंद करने का आदेश दिया गया है। सरकारी आपदा प्रतिक्रिया एजेंसी के प्रमुख रिकार्डो जलाड ने कहा, कई ऐसे लोग हैं जो तूफान के मद्देनजर खतरनाक क्षेत्रों में हैं। हमें बड़े पैमाने पर क्षति की आशंका है।

 

तूफान 'गोनी' 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ सुबह के समय कटनडुआनिस प्रांत से टकराया और इन हवाओं की गति बीच-बीच में 280 किलोमीटर प्रति घंटे भी होती रही। यह श्रेणी पांच के तूफान के बराबर है।

जहां पहले ही आ चुका तूफान, वहां बढ़ा खतरा
यह तूफान अब मनीला सहित अधिक जनसंख्या घनत्व वाले पश्चिमी क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है। यह उन क्षेत्रों से गुजरने जा रहा है जहां एक हफ्ते पहले ही आए तूफान से क्षति पहुंची थी और कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई थी।

 

रविवार देर रात बढ़ सकती है तूफान की तीव्रता
विशेषज्ञों ने कहा है कि यह तूफान रविवार देर रात या सोमवार तड़के बेहद घनी जनसंख्या वाले मनीला में दस्तक देगा। उन्होंने लोगों से खराब से खराब स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है। राजधानी मनीला स्थित मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को रविवार से सोमवार तक 24 घंटे के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है जिससे दर्जनों अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ान रद्द हो गई हैं।

Share this article
click me!