दुनिया में कोरोनाः 210 देशों में 19 लाख संक्रमित, 1.19 लाख की मौत, कवरेज पर मीडिया पर भड़के ट्रंप

दुनिया के 210 देशों में अब तक 19 लाख 25 हजार 179 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि एक लाख 19  हजार 699 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, चार लाख 45 हजार 23 लोग ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना के संक्रमण से अमेरिका, स्पेन, फ्रांस और इटली का बुरा हाल है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2020 4:09 AM IST / Updated: Apr 14 2020, 09:53 AM IST

वॉशिंगटन. दुनिया भर में कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है। दुनिया के 210 देशों में अब तक 19 लाख 25 हजार 179 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि एक लाख 19  हजार 699 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, चार लाख 45 हजार 23 लोग ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना के संक्रमण से अमेरिका, स्पेन, फ्रांस और इटली का बुरा हाल है। इन सब के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोमवार को कोरोना वायरस के कवरेज को लेकर मीडिया पर भड़के नजर आए। उन्होंने सीबीएस चैनल की रिपोर्टर पाउला रीड के एक सवाल पर कहा कि आप झूठी हैं और आपका पूरा कवरेज फर्जी है।

पाउला रीड ने व्हाइट हाउस टास्क फोर्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रम्प से पूछा कि फरवरी महीने में कोरोना से लड़ने के लिए आपने क्या कदम उठाए। पहले ट्रम्प इस सवाल का जवाब देने से इनकार करते रहे, लेकिन अंत में भड़क गए।

अमेरिका में 23 हजार मौतें 

अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 23 हजार 640 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें केवल न्यूयॉर्क में 10 हजार से ज्यादा जान गई है। वहीं, देश में संक्रमण के मामले पांच लाख 87 हजार से ज्यादा हो गए हैं। केवल न्यूयॉर्क में एक लाख 95 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं। अमेरिका में सोमवार को 1,535 लोगों की मौत हुई, जबकि संक्रमण के 26 हजार 641 नए मामले सामने आए।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले कुछ दिनों में देश में नए मामलों में कमी आई है। इसकी जानकारी न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, मिशिगन और लुइसियाना जैसे इस कोरोना के हॉटस्पॉट में अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या से मिली है। उन्होंने कहा- ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि अमेरिकी गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं। पहले एक लाख से ज्यादा मौत की बात कही जा रही थी, लेकिन यह संख्या कम ही रहेगी।

ब्रिटेन सरकार ने 7 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

कोरोना की रोकथाम के लिए ब्रिटेन में लागू लॉकडाउन की अवधि सात मई तक बढ़ाई जाएगी। विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन के विदेश मंत्री और मौजूदा कार्यवाहक प्रधानमंत्री डोमिनिक रॉब गुरुवार को इसकी घोषणा करेंगे। इस समय में ब्रिटेन में जरूरी सामानों की खरीदारी, मेडिकल अप्वाइंटेंट, काम और व्ययाम करने के लिए एक घर से सिर्फ एक ही व्यक्ति एक दिन में बाहर निकल सकता है। यहां सोमवार को 717 लोगों की मौत हुई, जबकि चार हजार 342 नए मामले सामने आए। ब्रिटेन में अब तक 88 हजार से ज्यादा लोग संक्रमिक हैं। जबकि 11 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 

इटली में अब तक 20 हजार मौतें 

इटली में सोमवार को 566 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कुल मौतें 20 हजार 465 हो गई। अमेरिका के बाद इटली दूसरा देश हैं, जहां 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है। एक दिन पहले यहां 466 लोगों ने दम तोड़ा था। वहीं, सोमवार को संक्रमण के 3,153 नए मामले सामने आए। देश में अब संक्रमितों की संख्या एक लाख 59 हजार 516 हो गई है।

Share this article
click me!