3000 लोगों की जान लेने वाला काला दिन; वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमले को 23 साल

अपनी धरती पर घुसकर हमला करने की किसी भी ताकत की हिम्मत नहीं होगी, अमेरिका के इसी आत्मविश्वास को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमले ने तगड़ा झटका दिया था. 

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 11, 2024 4:09 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका में हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर आतंकी हमले को आज 23 साल पूरे हो गए हैं. अलकायदा आतंकवादियों के इस हमले में 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इस दर्दनाक घटना का गम आज भी अमेरिकियों के दिलों में ताज़ा है.

अमेरिका ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के इतिहास के सबसे काले दिनों में से एक है 11 सितंबर 2001. अपनी धरती पर घुसकर हमला करने की किसी भी ताकत की हिम्मत नहीं होगी, अमेरिका के इसी आत्मविश्वास को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमले ने तगड़ा झटका दिया था. शुरुआती रिपोर्ट्स में इसे एक विमान हादसा बताया जा रहा था.

Latest Videos

बोस्टन से लॉस एंजिल्स जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट सुबह 8.46 बजे न्यूयॉर्क सिटी में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ टावर से जा टकराई. इसके 17 मिनट बाद ही 9.3 बजे उसी बिल्डिंग के साउथ टावर से एक और विमान के टकराने की खबर आई, जिसके बाद यह साफ हो गया कि यह कोई आतंकी हमला है.

उस दिन अलकायदा आतंकवादियों ने कुल चार यात्री विमानों को हाईजैक किया था. उनका निशाना सिर्फ न्यूयॉर्क शहर नहीं था. उन्होंने पेंटागन और व्हाइट हाउस को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी. हालांकि, व्हाइट हाउस पर हमला करने की उनकी कोशिश नाकाम रही.

उस दिन चारों जगहों पर हुए हमलों में कुल मिलाकर 3000 से ज्यादा लोग मारे गए थे. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के धराशायी हो जाने के बाद उस जगह को ग्राउंड ज़ीरो के नाम से जाना जाने लगा. इस हमले के बाद अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ जंग छेड़ दी और दुनिया भर में अभियान चलाया. इस भयानक आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था. पर्ल हार्बर के बाद यह अमेरिका पर सबसे बड़ा हमला था. 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ