ताइवान में एक तेज रफ्तार ट्रेन सुरंग के अंदर ही पटरी से उतर गई। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है। 70 से ज्यादा लोग घायल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हादसा बीते 4 दशक की सबसे भयावह घटनाओं में से एक है।
ताइवान में एक तेज रफ्तार ट्रेन सुरंग के अंदर ही पटरी से उतर गई। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है। 70 से ज्यादा लोग घायल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हादसा बीते 4 दशक की सबसे भयावह घटनाओं में से एक है।
ट्रक की वजह से इतना भीषण हादसा
ट्रेन ताइपाइ से ताइतुंग का सफर कर रही थी। करीब 350 लोग सवार थे। ट्रेन सुरंग के पास पहुंची तो वहां खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रेन का पूरा बैलेंस बिगड़ गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रक सही जगह पर नहीं खड़ा था। इसी वजह से इतना भयानक हादसा हुआ।
ट्रेन में करीब 350 यात्री सवार थे
अग्निशमन विभाग ने कहा कि ट्रेन लगभग 350 लोग सवार थे। 80 से 100 लोगों को ट्रेन की पहली चार बोगियों से निकाला गया, जबकि पांच से आठ तक की बोगिया बुरी तरह से टूट चुकी हैं। आधिकारिक सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि ट्रक सही जगह पर पार्क नहीं किया गया था। ताइवान के रेलवे प्रशासन ने कहा कि ट्रेन का अगला हिस्सा सुरंग के बाहर था। जो लोग अभी भी सुरंग में हैं, उन्हें बाहर निकाला जा रहा है।
2018 और 1981 में भी हुआ था भीषण हादसा
2018 में पूर्वोत्तर ताइवान में एक ट्रेन के पटरी से उतरने से 18 लोगों की मौत हो गई और 175 घायल हो गए। 1981 में उत्तरी ताइवान में एक टक्कर में 30 यात्री मारे गए थे।