ट्रम्प के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पद के लिए 5 लोगों के नाम फेहरिस्त में

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद के लिए 5 लोगों का नाम चुना हैं

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2019 10:11 AM IST

वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद के लिए 5 लोगों का नाम चुना हैं। इससे पहले जॉन बोल्टन उनके राष्ट्रिय सुरक्षा सलाहकार थे।

 

Latest Videos

ट्रम्प ने एक हफ्ता पहले 11 सितंबर को जॉन बोल्टन को ‘‘बड़ी गलतियां करने’’ और प्रशासन के अनुरूप काम नहीं करने का हवाला देते हुए निकाल दिया था। वह उनके कई सुझावों से असहमत थे।

 

राष्ट्रपति ने बोल्टन को निकालने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि बोल्टन कुछ ‘‘बड़ी गलतियां’’ की थी और उनके कार्य प्रशासन के अनुरूप नहीं थे।

 

व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा कि एनएसए के लिए छांटे गये पांच नाम- रॉबर्ट ओ’ब्रायन, रिक वाडेल, लीसा गॉर्डन-हेगर्टी, फ्रेड फ्लीट्ज और कीथ केलॉग हैं। हालांकि यह अंतिम सूची नहीं है।

 

ओ’ब्रायन विदेश मंत्रालय में बंधक मामलों के लिए राष्ट्रपति के विशेष दूत के रूप में कार्यरत हैं। 

 

मेजर जनरल वाडेल 2017-2018 में ट्रम्प के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे। वर्तमान में वह ज्वॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष के सहायक के रूप में कार्यरत हैं।

 

गॉर्डन-हेगर्टी वर्तमान में ऊर्जा विभाग में परमाणु सुरक्षा के अवर सचिव हैं और राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रशासन के प्रशासक हैं।

 

जनरल केलॉग अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस के वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं और फ्लीट्ज बोल्टन के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ और सीआईए के पूर्व विश्लेषक हैं।

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut