राष्ट्रपति जो बाइडेन के लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से नीचे आ रहा है। दरअसल 54 फीसदी अमेरिका लोगों ने बाइडेन को अमेरिका का अब तक का सबसे खराब राष्ट्रपति करार दिया है। इस बात का खुलासा एक सर्वे में हुआ है।
वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (joe biden) की लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से नीचे गिर रहा है। अमेरिकन लोगों ने जो बाइडेन को अमेरिका का अब तक का सबसे खराब राष्ट्रपति करार दिया है। अमेरिका के 54 फीसदी लोगों ने एक सर्वे में बाइडेन को सबसे खराब राष्ट्रपति में से एक बताया है। वहीं सर्वे में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और बराक ओबामा ने बाइडेन की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया।
सर्वे के मुताबिक, अमेरिकी लोगों का कहना है कि राष्ट्रपति बाइडेन अमेरिकी इतिहास में सबसे खराब राष्ट्रपतियों में से एक हैं। रासमुसेन रिपोर्ट्स और नेशनल पल्स ने यह सर्वे कराया है। सर्वे के अनुसार, लोगों ने आशंका जताई है कि आने वाले समय में भी राष्ट्रपति बाइडेन की लोकप्रियता में गिरावट देखा जा सकता है।
41 फीसदी लोगों ने ट्रंप के पक्ष में वोट किया
इसके विपरीत जब लोगों से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump) के बारे में पूछा गया तो 43 फीसदी लोगों ने उन्हें खराब राष्ट्रपति करार दिया। वहीं 41 फीसदी लोगों ट्रंप को अमेरिकी इतिहास में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपतियों में से एक माना है।
34 फीसदी लोगों ने ओबामा को बताया अच्छा राष्ट्रपति
इसके अतिरिक्त जब पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (former President Barack Obama) के बारे में पूछा गया तो महज 33 फीसदी लोगों ने उन्हें खराब राष्ट्रपति बताया है, जबकि 34 फीसदी लोगों ओबामा को सर्वश्रेष्ठ में से एक माना है।
इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रति अमेरिका जनता का क्या रुख है। 74 प्रतिशत रिपब्लिकन और 62 प्रतिशत असंबद्ध मतदाताओं ने बाइडेन को खराब रैंक दिया है। हालांकि, डेमोक्रेटिक मतदाताओं ने इसके लिए कोई जवाब नहीं दिया। महज 27 डेमोक्रेटिक ने कहा कि बाइडेन को इतिहास में सर्वश्रेष्ठ में से एक का दर्जा दिया जाएगा। गौरतलब है कि यह सर्वे 30-31 जनवरी को 1,000 अमेरिकी संभावित मतदाताओं पर किया गया, जिसमें ये चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
यह भी पढ़ें:
जब Royal फैमिली के इस राजकुमार को लगा था अपनी प्रेमिका का हाथ मांगने में डर