चीन मे बड़ा हादसा, अचानक धंसी जमीन, मौत के मुंह में समाई बस

चीन में अचानक सड़क के धंसने से एक बड़ा गड्डा बन गया जिससे एक बस और कुछ लोग उसमें गिर गए। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लापता हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2020 11:22 AM IST / Updated: Jan 14 2020, 06:19 PM IST

बीजिंग, चीन में अचानक सड़क के धंसने से एक बड़ा और गहरा गड्डा बन गया, जिससे एक बस और कुछ लोग उसमें गिर गए। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लापता हैं। सरकारी मीडिया ने बताया कि फुटेज में एक बस स्टॉप पर खड़े लोग धंस रही सड़क से भागते नजर आ रहे हैं और बस आधी जमीन में धंसी नजर आ रही है। वीडियो में दिख रहा है कि घटना अस्पताल के बाहर हुई और गड्डे में एक विस्फोट भी हुआ। सरकारी प्रसारणकर्ता 'सीसीटीवी' ने बताया कि बचाव एंव राहत कार्य जारी है और हादसे के कारण का भी पता लगाया जा रहा है। 'सीसीटीवी' ने बताया कि घटना चिंगहई प्रांत की राजधानी शिनिंग में सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई। 16 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। चीन में अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, जहां अक्सर निर्माण कार्यों और देश के विकास की तीव्र गति को दोषी ठहराया जाता है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस में चीख-पुकार, बिखर गई बोगियां-एक दूसरे पर गिरे लोग
अपने लाडले डॉग 'GOA' के लिए कितनी दौलत छोड़ गए RATAN TATA?
विजयादशमी की शुभकामनाएं: ये हैं श्रीराम और शस्त्र पूजा के 3 शुभ मुहूर्त
Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर
Ratan Tata Funeral: पारसी परंपरा से कैसे होता है अंतिम संस्कार?