अमेरिका के 3 स्पा सेंटर में फायरिंग, 4 महिलाओं सहित 8 लोगों की मौत, आरोपी गिरफ्तार

अमेरिका के जॉर्जिया में तीन स्पा सेंटर में फायरिंग हुई, जिसमें चार महिलाओं सहित 8 लोगों की मौत हो गई है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। अटलांटा पुलिस चीफ रोडनी ब्रायंट ने कहा, पूर्वोत्तर अटलांटा के एक स्पा में तीन लोग मारे गए, जबकि चौथे को दूसरे स्पा में मार गिया गया। उन्होंने कहा की ऐसा लगता है कि  वे एशियाई थीं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 17, 2021 3:09 AM IST / Updated: Mar 17 2021, 08:46 AM IST

अमेरिका के जॉर्जिया में तीन स्पा सेंटर में फायरिंग हुई, जिसमें चार महिलाओं सहित 8 लोगों की मौत हो गई है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। अटलांटा पुलिस चीफ रोडनी ब्रायंट ने कहा, पूर्वोत्तर अटलांटा के एक स्पा में तीन लोग मारे गए, जबकि चौथे को दूसरे स्पा में मार गिया गया। उन्होंने कहा की ऐसा लगता है कि  वे एशियाई थीं।

शाम 5.50 बजे मिली फायरिंग की खबर

Latest Videos

अटलांटा के पुलिस अधिकारियों को शाम 5:50 बजे के आसपास एक स्पा में डकैती की खबर मिली। जब पुलिस वहां पहुंची तो 3 लोग मृत पाए गए। जब पुलिस गोल्ड मसाज स्पा में थी, तभी खबर मिली कि एरोम थैरेपी स्पा में भी गोली चली है। वहां भी एक शख्स की मौत हो गई है। 

मसाज स्पा पर फायरिंग की खबर मिली

चेरोकी काउंटी मसाज पार्लर में भी फायरिंग हुई और चार लोगों की मौत हो गई। अटलांटा पुलिस ने कहा कि तीन स्पा सेंटर में फायरिंग की गई। 8 लोगों की मौत हुई, जिसमें 4 महिलाएं हैं। 

अभी सिर्फ 1 व्यक्ति की गिरफ्तारी

पुलिस ने पड़ताल करते हुए अभी एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की है। वहां मौजूद सीसीटीवी फुटेज तलाशे जा रहे हैं, जिससे वारदात में शामिल बाकी आरोपियों की पकड़ की जा सके। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी की पहचान 21 साल के रॉबर्ट आरोन लॉन्ग के रूप में हुई है। उसे क्रिस्प काउंटी से पकड़ गया है।

हत्याओं के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं

हत्याओं के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। अटलांटा पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि गोलीबारी में किस प्रकार की बंदूक का इस्तेमाल किया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ