पाकिस्तान : सैन्य कार्रवाई में मारे गए 20 बचूल विद्रोही, 9 सैनिक भी हुए ढेर

पाकिस्तान आर्मी ने एक सैन्य ऑपरेशन में 20 बलूच विद्रोहियों को मार गिराया है, हालांकि इस दौरान नौ सैनिक भी मारे गए है। यह ऑपरेशन तीन दिनों तक चला। 
 

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में इमरान सरकार के खिलाफ जनता में तेजी असंतोष तेजी से बढ़ रहा है, इसी बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान सेना ने बलूचिस्तान प्रांत में 20 विद्रोहियों को मार गिराया है, हालांकि इस दौरान पाकिस्तान के नौ सैनिकों भी मारे गए हैं। यह ऑपरेशन तीन दिनों तक चला। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। 
20 विद्रोही मारे गए.

दरअसल, बलूचिस्तान प्रांत विद्रोहियों ने पाक सेना के कैंप पर हमला कर दिया था, जिसके बाद सेना ने एक ऑपेशन चलाया और इस ऑपरेशन में 20 विद्रोहियों को मार गिराया , लेकिन उसके भी नौ सैनिक मारे गए। 

Latest Videos

सुरक्षाबलों ने विद्रोहियों को वापस खदेड़ा-पाक सेना
इस घटना को लेकर पाक सेना ने बयान जारी किया है, सेना के बयान के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने विद्रोहियों को वापस खदेड़ दिया है। सेना ने कहा कि आज के अभियान में घिरे हुए सभी आतंकवादी मारे गए किसी को आत्मसमर्पण का मौका नहीं मिला। डॉन के अनुसार, सुरक्षाबलों ने पंजगुर में छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए एक तलाशी अभियान चलाया था, पहले दिन सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया

इमरान खान ने दी बधा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran kahn) ने ट्वीट कर सुरक्षाबलों को बधाई दी। इमरान खान ने कहा कि हम अपने सुरक्षा बलों को सलाम करते हैं, जिन्होंने बलूचिस्तान के पंजगुर और नोशकी में सुरक्षा बलों के शिविरों के खिलाफ हमलों को नाकाम कर दिया। देश सुरक्षाबलों के साथ खड़ा है।

इससे पहले भी पाक सेना पर हुआ है हमला
इससे पहले भी विद्रोहियों ने पाक सेना पर हमला किया है, बता दें कि 28 जनवरी को डेरा बुगती में एक विस्फोट हुआ था, जिसमें पाक सेना के तीन सैनिक मार गए थे, जबकि आठ सैनक घायल हो गए थे। वहीं 30 जनवरी को जाफराबाद जिले में ग्रेनेड हमला हुआ था, जिसमें कम 17 लोग घायल हुए थे। इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे। 

यह भी पढ़ें-अमेरिकी अधिकारियों का दावा- Ukraine पर आक्रमण की तैयारी के 70% स्तर पर है रूसी सेना

Share this article
click me!

Latest Videos

'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts