इमरान के एक नेता ने किया था हिंदुओं का अपमान, पार्टी से किया गया निलंबित

Published : Feb 08, 2020, 11:11 PM IST
इमरान के एक नेता ने किया था हिंदुओं का अपमान, पार्टी से किया गया निलंबित

सार

प्रधानमंत्री इमरान खान नीत सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने अल्पसंख्यक हिंदुओं को लक्षित एक अपमानजनक नारा पोस्टरों में पाए जाने को लेकर अपने लाहौर महासचिव को निलंबित कर दिया है। मीडिया में आई खबर में शनिवार को यह कहा गया है।

लाहौर. प्रधानमंत्री इमरान खान नीत सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने अल्पसंख्यक हिंदुओं को लक्षित एक अपमानजनक नारा पोस्टरों में पाए जाने को लेकर अपने लाहौर महासचिव को निलंबित कर दिया है। मीडिया में आई खबर में शनिवार को यह कहा गया है।

पार्टी ने पोस्टर के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया है

मियां अकरम उस्मान ने कश्मीर एकजुटता दिवस के सिलिसले में ये पोस्टर लगवाए थे। इन पोस्टरों में यह नारा लिखा था, ‘‘हिंदू बात से नहीं,...से मानता है। ’’ इसे लेकर उस्मान की इंटरनेट यूजर  और उनकी पार्टी ने आलोचना की। उस्मान ने लाहौर में सार्वजनिक रूप से लगाए गए पोस्टरों को लेकर माफी भी मांगी थी। एक खबर के मुताबिक पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने लाहौर चैप्टर के अपने महासचिव को निलंबित कर दिया है। पार्टी ने उस्मान को एक कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।

उस्मान ने इसके लिए हिंदुओं से माफी भी मांगी 

यह विषय एक विशेष कमेटी को भेजा गया है। हालांकि, उस्मान ने इन अपमानजनक पोस्टरों के लिए प्रिंटर को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वह (भारत के) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाना चाहते थे लेकिन प्रिंटर ने गलती से ‘मोदी’ शब्द की जगह ‘हिंदू’ शब्द को ले लिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं सीमा के दोनों ओर रहने वाले सभी शांतिपूर्ण हिंदुओं से माफी मांगता हूं। मेरी जानकारी में आने पर सभी पोस्टरों को फौरन हटा लिया गया।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इथियोपिया की संसद में गूंजा वंदे मातरम, PM मोदी ने संयुक्त सत्र को किया संबोधित, रचा इतिहास
भारत-चीन यात्रा पर बिग ब्रेकथ्रू: जनवरी से दिल्ली-शंघाई रोज़ाना उड़ानें! जानें पूरा शेड्यूल