
लंदन. कोरोना वायरस के आतंक से कोई भी अछूता नहीं है। दुनिया के कई देशों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सब कोरोना वायरस के चपेटे में हैं। ऐसा ही एक मामला इंग्लैंड से सामने आया है। जहां पैदा होते ही एक नवजात कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार पाया गया है।
नवजात के मां को लग रहा था कि उसे निमोनिया है। लेकिन जब डॉक्टरों ने चेकअप किया तो मासूम कोरोना का शिकार पाया गया। अब मां और बच्चे का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मां के गर्भ में हुआ संक्रमित!
द सन कि रिपोर्ट के मुताबिक, नवजात बच्चे के हॉस्पिटल में पहुंचने के कुछ मिनट बाद ही पता चला कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित है। अब डॉक्टर इस बात का पता लगा रहे हैं कि नवजात बच्चा पैदा होने के दौरान संक्रमण का शिकार बना या वो मां के गर्भ में भी संक्रमित हो चुका था। बच्चे को हॉस्पिटल में ही रखा गया है, जबकि मां को एक दूसरे स्पेशलिस्ट इंफेक्शंस वाले हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।
रॉयल कॉलेज ऑफ ऑब्स्टीट्रीशियन्स एंड गाइनोकोलोजिस्ट की तरफ से सलाह दी गई है कि बच्चे को मां से अलग नहीं किया जाए. संक्रमण की हालत में भी बच्चे को उसकी मां का दूध मिलना जरूरी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की तरफ से कहा जा रहा है कि बच्चा और मां कम से कम रिस्क में हैं। उनमें वायरस के लक्षण हल्के दिखे हैं।
इंग्लैंड में 10 लोगों की हो चुकी है मौत
कोरोना वायरस के चपेटे में आने से इंग्लैंड में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 798 लोग संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के बढ़ते असर में 35 फीसदी का इजाफा देखा गया है। इंग्लैंड में किसी भी तरह के समारोह और भीड़ लगाने पर रोक लगा दी गई है। एक फुटबॉल मैच भी कोरोना वायरस की वजह से रद्द कर दिया गया है।
दुनिया भर में 5081 लोगों की मौत
कोरोना वायरस से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दुनिया भर के कई देशों में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 5081 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि इसके संक्रमण में आने वालों की संख्या एक लाख 38 हजार 153 से ज्यादा हो चुकी है। वहीं, 70 हजार से ज्यादा लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। चीन के बाद कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले यूरोप में देखने को मिले हैं।
वुहान में भी 30 घंटे का नवजात हुआ था शिकार
वुहान में कोरोना वायरस का भारी आतंक जारी था। उस दौरान 6 फरवरी को तकरीबन 30 घंटे पहले पैदा हुए एक नवजात बच्चा भी कोरोना से संक्रमित पाया गया था। जानकारी के मुताबिक एक गर्भवती महिला वुहान चिल्ड्रन हॉस्पिटल में एडमिट थी। करीब 30 घंटे पहले उसने एक बच्चे को जन्म दिया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित भी थी। लेकिन इसके बाद जब बच्चे को जन्म दिया तो पता चला कि बच्चे को भी कोरोना वायरस का संक्रमण है। हालांकि नवजात एक हफ्ते के भीतर ही ठीक हो गया था।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।