अमेरिका ने पाकिस्तान में घुसकर जैसे लादेन को मारा था, वैसे ही ऑपरेशन में मारा गया बगदादी!

कुछ रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि यह एक हवाई ऑपरेशन था जिसमें बगदादी को मार गिराया गया। हालांकि इस बात की पूरी पुख्ता जानकारी अभी बाकी है। 

वाशिंगटन. आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सरगना अबु बकर-अल बगदादी मारा गया है। अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया को बगदादी के मारे जाने की जानकारी दी है। अमेरिकी सेना ने ओसामा बिन लादेन की तरह अभियान चलाकर इस बड़े आतंकी को भी ढेर किया है।कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक हवाई ऑपरेशन था जिसमें बगदादी को मार गिराया गया। हालांकि इस बात की पूरी पुख्ता जानकारी अभी बाकी है। आइए बताते हैं रात में चलाए गए इस हवाई ऑपरेशन के किस तरह बगदादी को मार गिराया गया- 

कैसे दिया गया ऑपरेशन को अंजाम?

Latest Videos

यह ऑपरेशन पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ओसामा बिन लादेन को मारने जैसा ही था। पहले इंटेलिजेंस सूत्रों से यह जानकारी मिली कि बगदादी कहां छिपा है?  फिर सूचना मिलने पर ऑपरेशन पश्चिमी सीरिया में चलाया गया। अमेरिका सेना ने बगदादी के ठिकाने पर हवाई हमला किया। इसके बाद बगदादी का शव पाया गया। कुछ ऐसा ही ओसामा के मामले में भी हुआ था। हमले के बाद उसके शव मिला और फिर उसकी मौत की पुष्टि हुई थी।

बगदादी के आत्महत्या करने की भी खबरें-

अमेरिकी मीडिया में बगदादी के खुदकुशी करने की भी खबरें हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैन्य कार्रवाई की सूचना मिलते ही बगदादी ने खुद को बम से उड़ा लिया। ऐसे में बगदादी के आत्महत्या करने की भी खबरें चल रही हैं। हालांकि बगदादी के शव की डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि की जाएगी कि उसकी मौत हो गई है।

कौन है अबु बकर अल-बगदादी- 

अल-बगदादी को दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी कहा जाता है। उसे अमेरिका ने अक्टूबर 2011 में आधिकारिक तौर पर आतंकवादी घोषित किया। उसके पकड़े जाने या मौत पर 1 करोड़ डॉलर का इनाम है। बगदादी अंतिम बार जुलाई 2014 में मोसुल में अल नूरी मस्जिद में सार्वजनिक तौर पर सामने आया था, जिसे इराकी सुरक्षा बलों ने जून 2017 में कब्जा कर लिया था। वह अपने ऑडियो या वीडियो पोस्ट कर सूचना संदेश देता रहा है। अमेरिका ने बगदादी की हत्या के मामले में अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम