
वर्ल्ड डेस्क। दिल्ली से अमेरिका के शिकागो के लिए उड़ान भर रहे एयर इंडिया (Air India) के एक विमान को मंगलवार को कनाडा भेजा गया। विमान में बम होने की धमकी मिली थी। विमान ने इकालुइट एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की।
एयर इंडिया ने बयान जारी कर इस संबंध में जानकारी दी है। एयरलाइन ने कहा, "15 अक्टूबर को दिल्ली से शिकागो के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI127 को लेकर सुरक्षा संबंधी धमकी दी गई थी। इसके बाद एहतियात के तौर पर इसे कनाडा के इकालुइट हवाई अड्डे पर उतारा गया। सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार विमान और यात्रियों की जांच की जा रही है। यात्रियों की सहायता के लिए एयरपोर्ट पर एजेंसियों को सक्रिय किया है।"
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में विमान में बम होने की कई धमकी मिली है। एक दिन पहले ही मुंबई से उड़ान भरने वाली इंडिगो की दो उड़ानों में बम की धमकी मिली थी। मस्कट जाने वाली फ्लाइट 6E 1275 और जेद्दा जाने वाली फ्लाइट 6E 56 को सोमवार को बम की धमकी मिली थी।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।