एयरएशिया ने कहा कि जैसे ही फ्लाइट के कप्तान को घटना की जानकारी हुई, उन्होंने विमान को कुचिंग (Kuching), सरवाक (Sarawak) की ओर मोड़ने का फैसला किया। कंपनी के लिए मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा और भलाई हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता थी।
कुआलालंपुर। फ्लाइट (KualaLumpur-Tawau Flight)में हर एक उड़ान के पहले काफी गहनता के साथ चेकिंग की जाती है लेकिन इसके बावजूद कई अजीबो-गरीब घटनाएं असमंजस की स्थितियां पैदा कर देती हैं। गुरुवार को एक फ्लाइट को आसमान में ही रूट डायवर्ट कर उतरना पड़ा। वजह यह कि फ्लाइट के टेकऑफ के काफी देर बाद विमान में पायलट के सांप दिख गया। किसी प्रकार की दुर्घटना के अंदेशा को देखते हुए पायलट ने शानदार निर्णय लेते हुए फ्लाइट के रूट को डायवर्ट कर सबसे नजदीक एयरपोर्ट पर लैंड कराना मुनासिब समझा। पायलट की सूझबूझ से न तो विमान में अफरातफरी मची न ही किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ही घट सकी।
जब ओवरहेड कंपार्टमेंट्स में दिखा सांप
दरअसल, एयर एशिया (Airasia) की फ्लाइट कुआलालंपुर से तवाउ, सबा (Sabah)के लिए गुरुवार को टेकऑफ की थी। फ्लाइट के टेकऑफ के बाद किसी स्टॉफ को ओवरहेड कंपार्टमेंट्स (overhead compartments) में एक सांप दिख गया। विमान में सांप की सूचना के बाद स्टॉफ परेशान हो गए। इसके बाद तत्काल ही पायलट को यह जानकारी दी गई। ओवरहेड कंपार्टमेंट्स में सांप होने की सूचना मिलने के बाद पायलट ने सूझबूझ का निर्णय लिया और विमान का रूट डायवर्ट करने का निर्णय ले लिया। फिर तत्काल फ्लाइट को कुचिंग, सरवाक की ओर उसे डायवर्ट कर दिया।
एयरएशिया ने कहा छवि धूमिल करने की हुई है कोशिश
एयरएशिया ने कहा कि जैसे ही फ्लाइट के कप्तान को घटना की जानकारी हुई, उन्होंने विमान को कुचिंग (Kuching), सरवाक (Sarawak) की ओर मोड़ने का फैसला किया। कंपनी ने कहा कि यह कंपनी की छवि को धूमिल करने का प्रयास हो सकता है लेकिन पायलट की सूझबूझ से सबकुछ निपट गया।
ऐसी घटना किसी भी विमान में हो सकती है
एयरएशिया के मुख्य सुरक्षा अधिकारी कैप्टन लिओंग टीएन लिंग (Capt Liong Tien Ling) ने शुक्रवार को मीडिया को एक ईमेल में दिए गए बयान में कहा कि यह एक बहुत ही दुर्लभ घटना है जो समय-समय पर किसी भी विमान में हो सकती है।
कैप्टन लिओंग ने कहा कि कैप्टन ने उचित कार्रवाई की है। कंपनी के लिए मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा और भलाई हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता थी। उन्होंने कहा कि किसी भी समय मेहमानों या चालक दल की सुरक्षा किसी भी जोखिम में नहीं थी। बता दें कि विमान गुरुवार को कुचिंग से तवाउ के लिए रवाना हुआ था।
इसे भी पढ़ें:
Pakistan के इस सच को अब PM Imran Khan ने भी किया स्वीकार, जानिए क्यों कहा-हम हो गए असफल