युद्धविराम के बाद भी सीरिया में नहीं रुक रहे हवाई हमले, छह लोगों की मौत

रूस द्वारा किए गए हवाई हमले में एक बालक समेत छह आम नागरिकों की मौत हो गयी है। हमले में इदलिब क्षेत्र के एक गांव को निशाना बनाया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2019 1:27 PM IST

बेरूत. उत्तर-पश्चिम सीरिया में शनिवार को एक रूसी हवाई हमले में एक बालक समेत छह आम नागरिकों की मौत हो गयी। सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यून राइट्स ने बताया कि इस हमले में इदलिब क्षेत्र के एक गांव को निशाना बनाया गया। हमले में मारे गए सभी सदस्य एक ही परिवार के थे।

हुई थी युद्धविराम की घोषणा

ब्रिटेन स्थित मॉनिटर ने कहा कि वह हमले उड़ान के तरीके, विमान और विस्फोटकों के आधार पर कह रहा है कि यह हमला किसने किया। संस्था ने कहा कि पिछले दो महीने में यह सबसे भीषण रूसी हमला था क्योंकि रूस ने 31 अगस्त को क्षेत्र में युद्धविराम की घोषणा की थी। सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के सैनिकों ने अप्रैल में इदलिब के खिलाफ व्यापक सैन्य अभियान शुरू किया था जिसमें एक हजार से ज्यादा आम नागरिक मारे गए जबकि चार लाख से ज्यादा लोगों को अपने घरों से भागना पड़ा। रूस सीरिया सरकार का सहयोगी है।

Share this article
click me!