युद्धविराम के बाद भी सीरिया में नहीं रुक रहे हवाई हमले, छह लोगों की मौत

Published : Nov 02, 2019, 06:57 PM IST
युद्धविराम के बाद भी सीरिया में नहीं रुक रहे हवाई हमले, छह लोगों की मौत

सार

रूस द्वारा किए गए हवाई हमले में एक बालक समेत छह आम नागरिकों की मौत हो गयी है। हमले में इदलिब क्षेत्र के एक गांव को निशाना बनाया गया है।

बेरूत. उत्तर-पश्चिम सीरिया में शनिवार को एक रूसी हवाई हमले में एक बालक समेत छह आम नागरिकों की मौत हो गयी। सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यून राइट्स ने बताया कि इस हमले में इदलिब क्षेत्र के एक गांव को निशाना बनाया गया। हमले में मारे गए सभी सदस्य एक ही परिवार के थे।

हुई थी युद्धविराम की घोषणा

ब्रिटेन स्थित मॉनिटर ने कहा कि वह हमले उड़ान के तरीके, विमान और विस्फोटकों के आधार पर कह रहा है कि यह हमला किसने किया। संस्था ने कहा कि पिछले दो महीने में यह सबसे भीषण रूसी हमला था क्योंकि रूस ने 31 अगस्त को क्षेत्र में युद्धविराम की घोषणा की थी। सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के सैनिकों ने अप्रैल में इदलिब के खिलाफ व्यापक सैन्य अभियान शुरू किया था जिसमें एक हजार से ज्यादा आम नागरिक मारे गए जबकि चार लाख से ज्यादा लोगों को अपने घरों से भागना पड़ा। रूस सीरिया सरकार का सहयोगी है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पाकिस्तान की फिर इंटरनेशनल बेइज्जती, सऊदी अरब ने 24000 भिखारियों को देश से निकाला
PNS Ghazi : 54 साल बाद पाकिस्तान को मिली वो पनडुब्बी जिसे भारत ने डुबोया था...