फ्लाइट में एयर होस्टेस कर रही थी यह काम, वायरल हुआ वीडियो, नौकरी से बर्खास्त

Published : Jan 16, 2025, 07:31 PM IST
air hostess

सार

अलास्का एयरलाइन्स ने अपनी एक एयर होस्टेस को वीडियो वायरल होने के बाद नौकरी से निकाल दिया। सोशल मीडिया पर एयरलाइन की आलोचना हो रही है और होस्टेस के लिए फंड इकट्ठा किया जा रहा है।

Alaska Airline hostess video viral: अलास्का एयरलाइन ने अपने एक एयर होस्टेस को महज छह महीने में ही नौकरी से निकाल दिया है। दरअसल, एयर होस्टेस का फ्लाइट में पैसेंजर्स की एंट्री के पहले बनाया गया एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद मैनेजमेंट ने एयर होस्टेस को फायर कर दिया है। मैनेजमेंट के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। एयर होस्टेस की मदद के लिए अब एक फंड कलेक्ट किया जा रहा है।

पहले जानिए पूरा मामला क्या है?

अलास्का एयरलाइन में नेल डायला बतौतर फ्लाइट अटेंडेंट जॉब कर रही थीं। नेल डायला का अभी प्रोबेशन पीरियड चल रहा था। बताया जा रहा है कि उसका प्रोबेशन पीरियड जल्द खत्म होने वाला था इसलिए उसने खुश होकर एक वीडियो बनाया। यह वीडियो उसने प्लेन में कैप्टन व अन्य पैसेंजर्स के आने के पहले बनाया। उसे टिकटाक पर डालते हुए अपनी खुशी का इजहार किया। वीडियो में नेल डायला डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में कैप्शन डाला: गैटो गर्ल्स फॉरएवर, यूनिफार्म से धोखा मत खाओ।

वीडियो सामने आने के बाद डायला की प्रोबेशन खत्म होने की खुशी अधिक देर तक न रह सकी। नौकरी पक्की होने के पहले ही उनकी नौकरी खत्म कर दी गई। दरअसल, एयरलाइन मैनेजमेंट ने नेल डायला को अनुशासनहीन मानते हुए उनको फायर कर दिया। केवल छह महीने की नौकरी के दौरान ही बर्खास्त करते हुए एयरलाइन ने कहा कि नेल डायला ने वीडियो बनाकर अनुशासन तोड़ा है।

सोशल मीडिया पर आलोचना

नेल डायला को नौकरी से बर्खास्त किए जाने की आलोचना हो रही है। सोशल साइट्स पर अलास्का एयरलाइन की आलोचना करते हुए लोग, बर्खास्त एयरहोस्टेस नेल डायला के वीडियो बनाने को सामान्य बता रहे हैं। लोग पूछ रहे कि काम के पहले थोड़ी मस्ती करने में क्या गलत है। हालांकि, कुछ लोग मैनेजमेंट को सही ठहरा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा: यूनिफार्म का सम्मान नहीं करोगे तो नौकरी का भी नहीं करोगे। यूनिफार्म में डांस करना गलत है।

गोफंड मी कैंपेन

उधर, सोशल मीडिया पर बर्खास्त एयरहोस्टेस नेल डायला ने मदद के लिए गोफंडमी कैंपेन शुरू किया गया है। इस कैंपेन के तहत नेल ने 12000 डॉलर का फंड जुटाने का लक्ष्य रखा है। नेल डायला ने लिखा: एयरहोस्टेस की नौकरी मेरी ड्रीम जॉब थी। इसने मुझे दुनिया घूमने और नए लोगों से मिलने का मौका दिया।

यह भी पढ़ें:

Good News: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 8वां वेतन आयोग गठन की मंजूरी

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?