अमेरिका ने इराक में फिर हमला किया, 6 की मौत; ट्रम्प बोले, एक्शन युद्ध शुरू नहीं, खत्म करने के लिए

Published : Jan 04, 2020, 08:38 AM IST
अमेरिका ने इराक में फिर हमला किया, 6 की मौत; ट्रम्प बोले, एक्शन युद्ध शुरू नहीं, खत्म करने के लिए

सार

बगदाद. अमेरिका ने लगातार दूसरे दिन ईराक में हमला किया। यह हमला रॉकेट से किया गया, इससे कारों में आग लग गई। हमले में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। अमेरिका ने यह हमला बगदाद के उत्तर में कैंप ताजी पर ईरान समर्थित इराक के संगठन हशद अल शाबी को निशाना बनाकर किया। 

बगदाद. अमेरिका ने लगातार दूसरे दिन ईराक में हमला किया। यह हमला रॉकेट से किया गया, इससे कारों में आग लग गई। हमले में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। अमेरिका ने यह हमला बगदाद के उत्तर में कैंप ताजी पर ईरान समर्थित इराक के संगठन हशद अल शाबी को निशाना बनाकर किया। 

इसस पहले गुरुवार देर रात अमेरिका ने बगदाद एयरपोर्ट के बाहर ड्रोन हमला किया था। इसमें ईरान के एलिट फोर्स के जनरल कसीम सुलेमानी (Qassem Soleimani) समेत 8 लोग मारे गए थे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ही बगदाद एयरपोर्ट पर गुरुवार रात हुए ड्रोन हमले की इजाजत दी थी।

ट्रम्प का भी आया बयान
माना जा रहा है कि इस हमले से ईरान और अमेरिका के बीच रिश्ते और खराब होंगे। यहां तक यह भी कहा जा रहा है कि तीसरा विश्व युद्ध भी हो सकता है। लेकिन इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने तीसरे युद्ध की संभावना से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, यह कार्रवाई युद्ध शुरू करने के लिए नहीं बल्कि युद्ध खत्म करने के लिए की गई है। 

सही वक्त पर जवाब देंगे: इरान
उधर,  जनरल कसीम सुलेमानी की मौत से ईरान में भी काफी गुस्सा है। इरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने कहा है कि समय आने पर सही मौका आने पर हम जवाब देंगे।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

व्हाइट हाउस में ट्रंप की धमाकेदार घोषणा-अर्थव्यवस्था मजबूत, सीमा अब अटूट! जानिए भाषण के मुख्य अंश
..तो बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान, जानें क्या है तालिबान का नया प्लान?