
B-2 Stealth Bombers: अमेरिकी एयरफोर्स (US Air Force) द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों Fordo और Natanz पर किए गए गुप्त बमबारी ऑपरेशन के बाद B-2 Spirit Stealth Bombers के एक दल की रहस्यमयी गतिविधियों ने खुफिया हलकों में हड़कंप मचा दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, व्हाइटमैन एयरफोर्स बेस (Whiteman Air Force Base) से 21 जून को रवाना हुई B-2 की दो फॉर्मेशन में से एक ने प्रशांत महासागर की ओर उड़ान भरी थी ताकि ईरानी रक्षा तंत्र को गुमराह किया जा सके। जबकि दूसरे दल के सात B-2 बमवर्षकों ने ईरान के अंडरग्राउंड परमाणु ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला कर 37 घंटे के नॉन-स्टॉप मिशन के बाद बेस पर वापसी कर ली।
लेकिन प्रशांत महासागर की ओर भेजे गए डिकॉय टीम (Decoy Team) का हाल फिलहाल अज्ञात है। हालांकि, सामने आई जानकारी के अनुसार इस टीम का कम से कम एक B-2 Stealth Bomber Daniel K. Inouye International Airport, Honolulu में इमरजेंसी लैंडिंग करने को मजबूर हो गया। यह एयरपोर्ट हिकम एयरफोर्स बेस (Hickam Air Force Base) के रनवे शेयर करता है।
ऑनलाइन वायरल हुए वीडियो में हवाई के रनवे पर खड़े इस गुप्त विमान की तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं लेकिन अमेरिकी वायुसेना ने अब तक इस इमरजेंसी की असली वजह और विमान के हवाई में कितने दिन रुकने की संभावना है, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
B-2 Stealth Bombers के साथ ऐसी घटनाएं नई नहीं हैं। अप्रैल 2023 में भी एक B-2 ने हिकम एयरफोर्स बेस पर इमरजेंसी लैंडिंग की थी जिसके बाद पूरे B-2 बेड़े को अस्थायी तौर पर ग्राउंड कर दिया गया था। इससे पहले दिसंबर 2022 में मिसौरी में एक B-2 क्रैश भी हुआ था।
2021 में भी एक B-2 को गंभीर खराबी के कारण मरम्मत के लिए नॉर्थरॉप ग्रूमन (Northrop Grumman) के कैलिफोर्निया स्थित पामडेल फैसिलिटी भेजना पड़ा था। वहीं 2008 में सबसे गंभीर हादसा तब हुआ था जब Spirit of Kansas नामक B-2 विमान गुआम (Guam) के एंडरसन एयरफोर्स बेस से उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद क्रैश हो गया था। उस हादसे में विमान पूरी तरह नष्ट हो गया था। हालांकि, दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे थे।
B-2 Spirit Bombers अमेरिकी न्यूक्लियर डिटरेंट स्ट्रैटेजी (US Nuclear Deterrent) का अहम हिस्सा हैं और अत्याधुनिक स्टेल्थ तकनीक (Stealth Technology) से लैस हैं। ये विमान दुश्मन के रडार से बचते हुए गहरे दुश्मन क्षेत्र में घुसकर हमला करने की क्षमता रखते हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।